देश दुनिया वॉच

अब पीएम मोदी से मिलने के पहले मंत्रियों को कराना होगा RT-PCR टेस्ट, कोरोना के बढ़ते केस के बीच फैसला

Share this

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने से पहले अब मंत्रियों को अपना आरटी-पीसीआर टेस्ट कराना होगा। टेस्ट कराने के बाद ही मंत्री प्रधानमंत्री से मुलाकात कर पाएंगे। सूत्रों के मुताबिक कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश के अंदर पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 306 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा कोरोना से संक्रमित 6 लोगों की मौत भी हुई है।

देशभर में कोरोना को लेकर की जा रहीं तैयारियां

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से देश में कोरोना के मामले तेजी से फैल रहे हैं। इस बीच कोरोना से निपटने के लिए सरकारी अस्पतालों में युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू हो गई हैं। आइसोलेशन वॉर्ड तैयार किए जा रहे हैं और दवाओं की उपलब्धता को सुनिश्चित किया जा रहा है।

केरल-महाराष्ट्र और कर्नाटक में ज्यादा केस

संक्रमण के कारण अपनी जान गंवाने वालों में 3 केरल, 2 कर्नाटक और 1 महाराष्ट्र से हैं। सरकार के आंकड़ों के मुताबिक केरल में एक दिन में सबसे ज़्यादा 170 नए कोविड केस सामने आए हैं, जिसके बाद अब एक्टिव मामलों की संख्या 2,223 हो गई है। इसके साथ ही गुजरात में 114 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद एक्टिव केस बढ़कर 1,223 हो गए हैं। कर्नाटक में 100 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद एक्टिव केस 459 हो गए हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *