प्रांतीय वॉच

BREAKING : पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़,2 नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद, सर्च ऑपरेशन जारी

Share this

सुकमा  :- छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में बुधवार को पुलिस और डीआरजी के जवानों ने 5 लाख के इनामी नक्सली समेत 2 को मार गिराया है। इसमें एक महिला नक्सली भी शामिल है। जवानों ने नक्सलियों के शव और हथियार बरामद कर लिए हैं। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। मुठभेड़ कुकानार थाना क्षेत्र के पुसगुन्ना जंगल में हुई।

“मिली जानकारी के मुताबिक सुकमा डीआरजी और पुलिस को सुबह सूचना मिली थी कि नक्सल संगठन के बड़े कैडर मौजूद हैं। सूचना पर जवानों को सर्च ऑपरेशन के लिए भेजा गया था। दोपहर करीब 2 बजे जवानों को देखते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी।”

“इस दौरान जिला पुलिस बल और डीआरजी की संयुक्त टीम ने भी नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। जवानों ने पत्थरों और पेड़ों के पीछे छिपकर जवाबी फायरिंग की। मारे गए नक्सलियों में से एक की पहचान पेडारस एलओएस (Local Organization Squad)) कमांडर बमन के रूप में हुई है।”

“कमांडर बमन पर 5 लाख रुपए का इनाम घोषित था। वहीं, मुठभेड़ में शामिल महिला नक्सली के शव की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। मौके से एक इंसास राइफल, एक 12 बोर राइफल समेत अन्य हथियार, गोलाबारूद और विस्फोटक बरामद किए गए हैं। घने जंगलों का फायदा उठाकर नक्सली भाग निकले हैं।”

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *