तेलुगु संयुक्त समाज कल्याण समिति द्वारा “विश्व पर्यावरण दिवस” पर रेलवे क्षेत्र में किया वृक्षारोपण
बिलासपुर।तेलुगू संयुक्त समाज कल्याण समिति के नेतृत्व में तेलुगू संयुक्त समाज द्वारा पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण किया गया यह कार्यक्रम रेलवे परिक्षेत्र में सुबह 8 बजे, स्थान बाबू खोली, बुधवारी सब्जी मार्केट के पीछे रेलवे की डबल स्टोरी बिल्डिंग के पास, बच्चों के पार्क में किया गया।
तेलुगू संयुक्त समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष व्ही मधुसूनराव एवं सचिव जे जगन्नाथ राव ने बताया कि सबसे पहले जिस स्थान में वृक्षारोपण होना था। उस स्थान को समाज द्वारा साफ-सफाई किया गया। इस वृक्षारोपण के मुख्य अतिथि समाज के सम्मानीय सबसे ज्यादा उम्रदराज सर्वश्री सन्निधि विश्वनाथ राव, बी मोहन राव, एम के पटनायक, के गणपति राव, हरि शंकर राव और सत्यम भैया थे।
हमारे सदस्यगण एन रमन्नामूर्ति एवं व्ही रवि का आज जन्मदिवस था इसलिए हमारे मुख्य अतिथियों से दोनों ने आशीर्वाद प्राप्त किया। तेलुगु समाज के वरिष्ठ एवं मुख्य अतिथियों ने अपने आशीर्वाद वचन में कहा कि जिस तरह जंगल के पेड़ों को काटे जा हैं और गांव, शहर के पेड़ विकास के नाम से काटे जा हैं जिससे पर्यावरण गर्मी से तप रही है जिसमें स्वस्थ रहना मुश्किल हो गया है। इसीलिए वृक्ष ज्यादा से ज्यादा लगाना जरूरी है उतना ही जरूरी है इन वृक्ष को संवारना और बड़ा करना हमारा जिम्मेदारी है। आप सब मिलकर जिस तरह समाज को एकजुट करने और समाज के लिए कई कार्यक्रम का आयोजन करवाते हैं यह सराहनीय है और समाज में आप सभी आयोजनकर्ताओं के साथ पूरा तेलुगु भाषा के लोग एक हैं, समाज आपके साथ है।
समिति के सचिव जे जगन राव ने कहा कि हम सब मिलकर आज यह निश्चय कर रहें हैं कि इस पार्क को हम गोद ले रहे हैं। इस पार्क के रख रखाव की पूरी जिम्मेदारी हमारी होगी, समय पर इस पार्क में आकर पेड़ को जल देना, कीटनाशक दवाइयां, आदि श्रमदान कर पार्क को संवारेंगे।
समिति के अध्यक्ष वी मधुसूदन राव ने बताया कि वृक्षारोपण का कार्यक्रम आने वाले बारिस में भी अतिआवश्यक स्थानों का चिह्नित कर किया जावेगा और उस वृक्ष का देख-रेख का जिम्मेदारी भी हम लोगों का ही रहेगा। आज हम 15 पौधा लगाए हैं आने वाले बारिश में तेलुगू संयुक्त समाज कल्याण समिति के नेतृत्व में लगभग 250 पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
विश्व पर्यावरण दिवस को सफल करने के लिए तेलुगू संयुक्त समाज कल्याण समिति एवं समाज के सम्मानीय जन जिसमें सर्वश्री व्ही मधुसूनराव, जे जगन राव, जी रविकन्ना, व्ही रवि, एन रमन्नामूर्ति, जोन अध्यक्ष एवं पार्षद एम श्रीनू, एस गोविंद राव, बुड्डा रामा राव, जी व्ही नरसिंगमूर्ति, कमलेश कर्री, अमरनाथ बद्री, डी श्रीनिवासमूर्ति, आर श्रीनिवास राव, ए व्ही एन मूर्ति, एम रवि, बी श्रीनिवास राव, ए बालाजी, पी श्रीनिवास, जी धर्मा राव, एस श्रीनू, गोविंद बाबू, कमेश्वर राव, जी सन्मुखराव, डी कृष्णा राव, व्ही राघवेन्द्र राव, सन्निधि विश्वनाथ राव, बी मोहन राव, एम के पटनायक, के गणपति राव, हरि शंकर राव, सत्यम भैया एवं अन्य सदस्यगण और समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
उपयुक्त जानकारी समिति के कोषाध्यक्ष जी रविकन्ना के द्वारा दिया गया है।