प्रांतीय वॉच

कांग्रेस नेता गिरफ्तार : पुलिस ने इस मामले में की बड़ी कार्रवाई, कांग्रेस नेता को गिरफ्तार कर भेजा जेल….

Share this

दुर्ग। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया में कथित तौर पर अभ्रद्र टिप्पणी करने पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व साडा उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। कांग्रेस नेता साडा के खिलाफ बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने वैशाली नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुये पुलिस ने कांग्रेस नेता को जेल भेज दिया है।

दरअलस, कांग्रेस नेता बृजमोहन सिंह ने कुछ दिनों पहले पीएम मोदी के खिलाफ बयान देते हुये अभ्रद्र टिप्पणी की थी। उनका ये बयान जैसे ही सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो भिलाई में भाजपाइयों ने जमकर विरोध किया था। भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में वैशाली नगर थाना पहुंचे और कांग्रेस नेता के खिलाफ एफआईआर व गिरफ्तारी की मांग करने लगे।

थाने के सामने बढ़ती भाजपाइयों की भीड़ को देखते हुये पुलिस ने कांग्रेस नेता के खिलाफ अपराध दर्ज किया और मंगलवार की रात उन्हें गिरफ्तार कर थाने पहुंची थी।

कांग्रेस नेता की गिरफ्तारी की खबर के बाद रात में ही दुर्ग के पूर्व विधायक अरूण वोरा, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता भी थाने पहुंचे थे। उन्होंने बीजेपी के दबाव में पुलिस के द्वारा कार्रवाई करने का आरोप लगाया था।

वहीं, बीजेपी महिला मोर्चा, बीजेपी नेता और कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में थाने में ही मौजूद थे।

आज सुबह-सुबह बृजमोहन सिंह को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से मजिस्ट्रेट ने उन्हें ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *