नायडू डांस क्लास की समर कैंप समापन समारोह मे बॉलीवुड की धुन बिलासपुर की ताल ने समां बांधा
बिलासपुर| शहर की जानीमानी डाँस ट्रेनिंग स्कूल नायडू डाँस क्लासेस अपने “सुनामी समर डॉस कैंप” का समापन कार्यक्रम रेलवे नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट ऑडिटोरियम में रखा था। जहाँ मुंबई के जानेमाने बॉलीवुड कोरियोग्राफर मारियो शर्मा से नए पुराने छोटे बच्चे से लेकर हर उम्र के लोग 15 दिनों की डाँस प्रशिक्षण लेने के पश्चात अपनी डाँस कला की शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया, जहाँ मंच पर छोटे बच्चों से लेकर बड़े लोगों ने विभिन्न प्रकार के बॉलीवुड एवं छालीवुड की मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दिए और तालियों की गड़गड़ाहट से दर्शकों ने उनका उत्साह वर्धन किया एवं उनकी प्रस्तुति की खूब प्रशंसा की है।
इस वर्ष समर कैंप में आयोजक हरि नायडू एवं मुनमुन नायडू ने डांस प्रशिक्षण के लिए जाने-माने बॉलीवुड कोरियोग्राफर मारियो शर्मा को आमंत्रित किया था, उन्होंने अपनी उच्च नृत्य कला एवं प्रशिक्षण देने में परंपरागत 15 दिनों में ही बना दिया बेहतरीन डांसर। नायडू डाँस क्लासेस ने बॉलीवुड कोरियो ग्राफर मारियो शर्मा प्रतिभागियों को विभिन्न नृत्य शैलियों का प्रशिक्षण दिया जिसमें मुख्य रूप से हिप – हॉप, सोलो डाँस, बॉलीवुड समकालीन व अन्य नृत्य शैलियों का प्रशिक्षण दिया और कम दिनों में ही सामान्य लोगों को डाँसर बना दिया लोगों ने उनकी नृत्य शैली देखकर बहुत प्रशंसा की एवं हरि नायडू जी की खूब तारीफ की है।

नायडू डाँस क्लासेस के सुनामी समर कैंप के समापन डाँस शो के भव्य समारोह में रेडियो व इवेंट जगत की प्रमुख हस्तियाँ उपस्थित रही जिन्होंने इस कार्यक्रम को और भी आकर्षक बना दिया। रेडियो ऑरेंज की आरजे मिस प्रियंका ने इस कार्यक्रम की मेजबानी की और समा बाँधे रखा वही रायपुर के क्रेजी चॉप्स के संस्थापक बँटी चंद्राकर की एंकरिंग से कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिया उनकी वेश भूषा शो का आकर्षण का केंद्र बनी रही।
कार्यक्रम में बतौर अतिथि इनकी रही उपस्थिति जिन्होंने डांस शो को सराहा, नायडू डाँस क्लासेस की अंतिम दिन के समारोह कार्यक्रम में शहर के जानेमाने हस्तियों की उपस्थिति रही जिनमे मुख्य रूप से समाज सेवक प्रवीण झा, सिरगिट्टी पत्रकार संघ के अध्यक्ष कृपा शंकर शर्मा, दैनिक छत्तीसगढ़ वॉच अखबार के पत्रकार यु मुरली राव, कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रविंद्र सिंह, महिला समाज सेविका श्रीमती शिल्पी मुकेश अग्रवाल, श्रीमती सुनीता चावला, ड्रीमलैंड स्कूल की निवेदिता मैडम, ब्रजेश स्कूल की प्राचार्या निशिता मैडम, पूर्व पार्षद तजम्मुल हक, संदीप गुप्ता, गौरव तिवारी, श्री प्रतिश, अमरनाथ सिंह, हेमंत परिहार , दिनेश सर्व मधुबाबू उपस्थित थे वही कार्यक्रम की अध्यक्षता अभय नारायण ने की है। उपस्थित अतिथियों ने कार्यक्रम की सराहना की है। नायडू डाँस क्लासेस की यह पहल बिलासपुर में नृत्य की क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ है।