सिरगिट्टी वार्ड वासियों ने कलेक्टर जनदर्शन में रेलवे जमीन से आवागमन हेतु रास्ता मांगा
बिलासपुर|आज सिरगिट्टी के वार्ड क्रमांक 10, 11 और 12 के गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधि मंडल सभी कलेक्टर जनदर्शन में रेल प्रशासन से आवा गमन हेतु रोड की मांग की है। यह की नागरिक इन दिनों रेल प्रशासन के एकतरफा निर्णय से आहत हैं। हाल ही में वार्ड 11 व 12 स्थित नयापारा की मुख्य सड़क, जो पांडव भवन से गोविंद नगर होते हुए सिरगिट्टी मुख्य मार्ग से जुड़ती है, रेल प्रशासन द्वारा अचानक और बिना किसी पूर्व सूचना के पक्की दीवार बनाकर पूरी तरह से बंद कर दिया गया। यह सड़क मात्र 900 मीटर लंबी है लेकिन वर्षों से आम जनता के सुगम व सुरक्षित आवागमन का प्रमुख मार्ग रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार, जब रेलवे द्वारा लोकोशेड का निर्माण किया गया था, तब भी नजरलाल व नयापारा की तीन पुरानी सड़कों को बंद कर दिया गया था। उस समय आमजन के दबाव पर कोरमी-बसिया रोड, पांडव भवन से गोविंद नगर होते हुए सिरगिट्टी मार्ग तक आवागमन हेतु भूमि छोड़ी गई थी। अब इस एकमात्र बचे मार्ग को भी बंद कर दिया।
कलेक्टर जनदर्शन में शामिल मुख्य रूप से समाज सेवक संजीव पाल, पूर्व पार्षद रवि साहू, शहर कांग्रेस कमेटी सचिव सुनील पांडे, कुणाल भाई, अरुण नथनी, मनोज जैसवाल, वेणु गोपाल, गोकुल साहू, गिरधारी आदि अनेक लोग मौजूद रहे।