प्रांतीय वॉच रायपुर वॉच

रायपुर नगर निगम ने खुद उड़ाई ट्रैफिक नियम की धज्जियां, बड़े हादसों को दे रहे न्योता

Share this

रायपुर : जहां एक ओर रायपुर पुलिस और यातायात विभाग मिलकर सड़क सुरक्षा और जागरूकता के लिए अभियान चला रहे हैं, वहीं दूसरी ओर रायपुर नगर निगम खुद ही इन नियमों की धज्जियां उड़ाता नजर आ रहा है।

हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें नगर निगम की कचरा गाड़ी में कर्मचारी जान जोखिम में डालकर एक जगह से दूसरी जगह जाते दिखाई दे रहे हैं। बिना किसी सुरक्षा इंतजाम के कर्मचारियों को कचरा गाड़ी में बैठाकर ढोया जा रहा है, जो न सिर्फ नियमों का उल्लंघन है, बल्कि एक बड़े हादसे को भी न्योता देने जैसा है।

नगर निगम की यह लापरवाही उस वक्त और भी चिंताजनक हो जाती है जब हाल ही में खरोरा में एक मालगाड़ी से हुई दुर्घटना की ताजा यादें अभी लोगों के मन से गई नहीं हैं। बावजूद इसके, निगम प्रशासन अपने ही कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में नाकाम नजर आ रहा है।

सवाल उठता है कि जब खुद प्रशासन ही ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करेगा, तो आम जनता को कैसे किया जाएगा जागरूक? क्या जागरूकता अभियान महज औपचारिकता बनकर रह गए हैं?

अब देखना होगा कि निगम प्रशासन इस लापरवाही पर क्या कदम उठाता है, या फिर ऐसी घटनाएं किसी और हादसे का इंतजार कर रही हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *