प्रांतीय वॉच

गरियाबंद में कांग्रेस की “संविधान बचाओ” रैली का ऐलान, 30 मई से जिलेभर में होगा आयोजन

Share this
गरियाबंद: जिला कांग्रेस कमेटी गरियाबंद द्वारा केंद्र सरकार पर संविधान के दुरुपयोग के आरोप लगाते हुए जिले में “संविधान बचाओ रैली” का आयोजन किया जा रहा है। यह रैली क्रमशः तीन विधानसभा क्षेत्रों – राजिम, बिंद्रानवागढ़ और मैनपुर में आयोजित की जाएगी।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कांग्रेस के जिला प्रभारी ठाकुर ओंकार सिंह ने बताया कि:
•30 मई 2025 को जिला मुख्यालय गरियाबंद में
•01 जून 2025 को फिंगेश्वर में
•02 जून 2025 को मैनपुर में
प्रत्येक दिन दोपहर 2 बजे से रैली आयोजित होगी।
इन रैलियों में प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि, जिला एवं ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारीगण, युवक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, किसान कांग्रेस, एससी, एसटी, ओबीसी सेल, आईटी सेल, वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं युवा साथी बड़ी संख्या में शामिल होंगे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अमितेश शुक्ला प्रथम पंचायत मंत्री एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य तथा बिंद्रानवागढ़ विधायक एवं आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक लाल ध्रुव, जिला कांग्रेस अध्यक्ष भानु प्रताप साहू सहित वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे।
रैली का उद्देश्य संविधान की रक्षा और केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे कथित दुरुपयोग के खिलाफ जनजागरूकता फैलाना है। कांग्रेस नेताओं ने आमजनों और कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *