सीपत

सीपत प्रेस क्लब नवनिर्मित भवन का लोकार्पण एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम आज

Share this

सीपत प्रेस क्लब नवनिर्मित भवन का लोकार्पण एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम आज

मेघावी टॉपर छात्रों का किया जायेगा सम्मन

सीपत (सतीश यादव)।सीपत की ऐतिहासिक प्रेस क्लब भवन बनकर तैयार बुधवार को इसका लोकार्पण कार्यक्रम होगा I इस अवसर पर सीपत के शहीद स्वर्गीय विनोद सिंह कौशिक के परिवार का कार्यकम एवं सीपत क्षेत्र के कक्षा दसवीं बारहवीं के मेघावी(टॉपर) छात्र का सम्मान किया जाएगा l कार्यक्रम में मख्य अतिथि दिलीप लहरिया विधायक मस्तूरी विधानसभा
अध्यक्षता संजय अग्रवाल कलेक्टर बिलासपुर अति विशिष्ठ अतिथि, रजनेश सिंह जी (IPS) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर , विजय कृष्ण पांडेय कार्यकारी निदेशक एनटीपीसी सीपत विशिष्ठ अतिथि श्रीमती सरस्वती सोनवानी अध्यक्ष जनपद पंचायत मस्तूरी नितेश सिंह ठाकुर उपाध्यक्ष जनपद पंचायत मस्तूरी
श्रीमती अरुणा चंद्रप्रकाश सूर्या
सभापति जिला पंचायत बिलासपुर राजेंद्र धीवर सदस्य जिला पंचायत बिलासपुर , मनोज खरे सभापति जनपद पंचायत मस्तूरी , श्रीमती मनीषा योगेश वंशकार सरपंच ग्राम पंचायत सीपत की गरिमामई उपस्थिति में संपन्न
होगी l उक्त जानकारी प्रदीप पांडेय अध्यक्ष सीपत प्रेस क्लब ने दी है l

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *