
GPM(गौरेला पेंड्रा मरवाही)|पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की प्रतिमा रहस्यमयी ढंग से चोरी होने के मामले को लेकर माहौल गरमा गया है। प्रतिमा चोरी होने के खबर लगते ही जोगी समर्थक उग्र आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं। ज्ञात हो कि गौरेला नगर पालिका के वार्ड 10 में ज्योतिपुर तिराहे में अजीत जोगी की प्रतिमा 3 दिन पहले लगाई गई थी और आगामी 29 मई को अजीत जोगी की पुण्य तिथि पर उसका अनावरण भी होना था, लेकिन इससे पहले रात सवा 2 बजे मूर्ति गायब हो गई।पूर्व सीएम जोगी की प्रतिमा की चोरी होने के बाद माहौल गरमा गया और लोग विरोध प्रदर्शन की तैयारी कर ही रहे थे कि इसी बीच किसी ने आकर सूचना दी कि नगर पालिका गौरेला परिषद के कैंपस में पड़ी हुई है। मौके पर पहुंचे जोगी समर्थकों ने पाया कि फेंकी गई प्रतिमा का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है।
वहीं, मौके पर गौरेला एसडीएम ऋचा चंद्राकर, एसडीओपी दीपक मिश्रा सहित अन्य अधिकारी पहुंचे तो जोगी समर्थक उग्र प्रदर्शन की तैयारी कर रहे थे। एसडीएम ऋचा चंद्राकर ने कहा कि प्रतिमा गोरिल्ला परिषद के कैंपस में मिली है, जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें क्रेन से मूर्ति ले जाते हुए लोग दिखाई दे रहे हैं।फिलाल मामले को लेकर अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है और जांच जारी है।