अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से रिश्तों शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां फुफेरे भाई ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने दुष्कर्मी भाई को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने बहन को घुमाने ले जाने का बहाना कर खेत में शर्मनाक घटना को अंजाम दिया। पीड़िता इस घटना के बाद से सहमी हुई है। वहीं, पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
दरअसल, शिकायत में बताया गया कि पीड़िता पढ़ाई छोड़कर घर में दादा-दादी के साथ रहती है। पीड़िता के द्वारा आगे बताया गया कि माह मार्च 2025 में अपनी भाभी के साथ थाना बतौली स्थित गांव गई हुई थी, साथ में उसका आरोपी फुफेरा भाई भी वहां आया हुआ था।
आरोपी फुफेरा भाई द्वारा रात करीब 9 बजे लगभग पीड़िता को बोला कि चलो घर से बाहर कहीं घुम के आते हैं। आरोपी द्वारा पीड़िता को घुमाने ले जाने के बहाने घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर कुंआ स्थित खेत पर ले गया। जहां आरोपी फुफेरा भाई ने जबरन दुष्कर्म किया। इस घटना के बाद आरोपी फुफेरा भाई के द्वारा बार बार पीड़िता को संबंध बनाने के लिए दबाव डाल रहा था।
पीड़िता की रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी जय मिंज उर्फ छोटे भंटा उर्फ नटवा (19 वर्ष) निवासी कांतिप्रकाशपुर, नहरपारा को तलब कर पूछताछ किया गया। आरोपी ने घटना करना स्वीकार किया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।