रायपुर :- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर रवाना होंगे। इस दौरे के दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित नीति आयोग की महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी और दोनों उपमुख्यमंत्री भी बैठक में मौजूद रहेंगे।
बैठक में शामिल होने से पहले मुख्यमंत्री साय ने छत्तीसगढ़ के विकास से जुड़े अहम मुद्दों पर अपनी प्राथमिकताएं स्पष्ट कीं। उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान वह राज्य के विकास रोडमैप, नक्सलवाद के अंत की दिशा में उठाए गए कदमों और नई औद्योगिक नीति पर नीति आयोग के समक्ष विस्तार से बात करेंगे।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार “विकसित भारत” के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लक्ष्य के अनुरूप “विकसित छत्तीसगढ़” की दिशा में ठोस और समावेशी प्रयास कर रही है। उन्होंने बस्तर और अन्य पिछड़े क्षेत्रों के विकास को लेकर राज्य सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई और बताया कि नक्सलवाद अब समाप्ति की ओर है क्योंकि सरकार सुरक्षा के साथ-साथ विकास को भी प्राथमिकता दे रही है।
इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने यह भी जानकारी दी कि बैठक में राज्य की नई औद्योगिक नीति, निवेश को बढ़ावा देने और औद्योगिक अवसरों की संभावनाओं पर भी चर्चा की जाएगी। उन्होंने विश्वास जताया कि छत्तीसगढ़, विकसित भारत के सपने को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।