रायपुर वॉच

डॉ. भीमराव अम्बेडकर अस्पताल में साउथ अफ्रीकी छात्रा की पित्ताशय पथरी की सफल सर्जरी

Share this
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय ने एक बार फिर अपनी चिकित्सा विशेषज्ञता का परिचय दिया है। अस्पताल के जनरल सर्जरी विभाग ने साउथ अफ्रीका की 21 वर्षीय छात्रा की पित्ताशय की पथरी (गाल ब्लैडर स्टोन) की लेप्रोस्कोपिक कोलेसिस्टेक्टॉमी सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। यह छात्रा रायपुर के एक निजी विश्वविद्यालय में बीएससी साइकोलॉजी की पढ़ाई कर रही है और उसने अपने देश लौटने के बजाय यहीं इलाज कराने का फैसला किया।

छात्रा की स्थिति और सर्जरी का विवरण

6 मई 2025 की रात को छात्रा को अचानक तेज पेट दर्द, उल्टी और भूख न लगने की शिकायत हुई। निजी अस्पताल में जांच के बाद पित्ताशय में पथरी की पुष्टि हुई। छात्रा के अटेंडर सिबोनेलो सनेलिस जुंगु ने बताया कि भारतीय डॉक्टरों की दक्षता और अम्बेडकर अस्पताल की हाल की सफल सर्जरियों की ख्याति के कारण उन्होंने इस अस्पताल को चुना। सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ. संतोष सोनकर और उनकी टीम ने मरीज की सभी औपचारिकताएं तुरंत पूरी कर सर्जरी को अंजाम दिया। सर्जरी के बाद छात्रा पूरी तरह स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुकी है।

क्या है लेप्रोस्कोपिक कोलेसिस्टेक्टॉमी?

लेप्रोस्कोपिक कोलेसिस्टेक्टॉमी एक न्यूनतम चीरे वाली सर्जरी है, जिसमें पित्ताशय को हटाने के लिए लेप्रोस्कोप (कैमरे युक्त पतली ट्यूब) का उपयोग किया जाता है। यह प्रक्रिया कम दर्दनाक होती है और मरीज जल्दी ठीक हो जाता है। डॉ. सोनकर ने बताया कि यह सर्जरी अस्पताल में नियमित रूप से की जाती है और शासन की स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत निःशुल्क उपलब्ध है।

भारतीय डॉक्टरों पर भरोसा

छात्रा के अटेंडर ने कहा, “साउथ अफ्रीका में भारतीय डॉक्टर मरीजों का सफल इलाज कर रहे हैं, तो हमने सोचा कि भारत में ही क्यों न इलाज कराया जाए?” यह विश्वास अम्बेडकर अस्पताल की साख को दर्शाता है, जहां हार्ट सर्जरी, ऑर्थोपेडिक सर्जरी और कैंसर सर्जरी जैसी जटिल प्रक्रियाएं भी नियमित रूप से की जाती हैं।

अस्पताल की उपलब्धियां
डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय ने हाल के वर्षों में कई उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं, जिनमें ओपन हार्ट सर्जरी, सिकल सेल मरीजों की हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी और दुर्लभ हार्ट सर्जरी शामिल हैं। अस्पताल के अधीक्षक डॉ. विवेक चौधरी ने इस सर्जरी की सफलता पर खुशी जताते हुए कहा कि यह अस्पताल की विश्वसनीयता और मरीजों के भरोसे का प्रतीक है।

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य क्षेत्र में प्रगति
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने इस उपलब्धि पर अस्पताल प्रबंधन को बधाई दी। उन्होंने कहा कि अम्बेडकर अस्पताल जल्द ही बाइपास सर्जरी की सुविधा भी शुरू करने जा रहा है, जो राज्य के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक और बड़ा कदम होगा।

यह सर्जरी न केवल एक चिकित्सकीय सफलता है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि रायपुर का यह सरकारी अस्पताल अंतरराष्ट्रीय मरीजों के लिए भी विश्वसनीय गंतव्य बन रहा है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *