देश दुनिया वॉच

राजीव गांधी की पुण्यतिथि: PM मोदी, राहुल गांधी, खड़गे और अन्य नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

Share this

नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 34वीं पुण्यतिथि पर बुधवार, 21 मई को देशभर में श्रद्धांजलि दी गई। वर्ष 1991 में तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में एक आत्मघाती हमले में शहीद हुए राजीव गांधी को देश के शीर्ष नेताओं और विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने नम आंखों से याद किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा, मैं हमारे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

कांग्रेस नेताओं ने किया याद

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने भी राजीव गांधी की स्मृति में श्रद्धांजलि दी। खड़गे ने वीडियो संदेश में उन्हें “महान सपूत” बताया और कहा राजीव गांधी ने करोड़ों भारतीयों में आशा की किरण जगाई। उनके दूरदर्शी फैसलों जैसे कि मताधिकार की उम्र घटाना, पंचायती राज को सशक्त करना, दूरसंचार क्रांति लाना और नई शिक्षा नीति लागू करना, सभी ने भारत को 21वीं सदी के लिए तैयार किया।

राहुल गांधी ने अपने पिता की याद में एक भावुक संदेश साझा किया। उन्होंने राजीव गांधी के साथ अपनी बचपन की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि पापा, आपकी यादें हर कदम पर मेरा मार्गदर्शन करती हैं। आपके अधूरे सपनों को साकार करना ही मेरा संकल्प है और मैं इन्हें पूरा करके रहूंगा।

वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी राजीव गांधी को दूरदर्शी नेता बताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी भारत के लिए शहीद हुए। उनकी पुण्यतिथि पर मैं उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं।

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि राजीव गांधी ने आधुनिक सोच के साथ देश को नई दिशा दी। तकनीकी क्रांति से लेकर युवाओं को मताधिकार देने तक, उनके निर्णयों ने भारत की प्रगति की नींव रखी। पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम ने दिल्ली स्थित वीर भूमि पहुंचकर राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *