Saturday, November 1, 2025
Latest:
प्रांतीय वॉच रायपुर वॉच

धरसींवा विधायक अनुज शर्मा ने सड़क हादसे में मृतकों को दी श्रद्धांजलि, अंतिम संस्कार में हुए शामिल

Share this

धरसींवा : धरसींवा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मनोहरा और मोहंदी के लोगों के लिए बीती रात एक दर्दनाक हादसा लेकर आई। बंगोली में हुए भीषण सड़क दुर्घटना में ग्राम मनोहरा की स्व. टिकेश्वरी साहू, मोहंदी की स्व. गीता साहू, स्व. प्रभा साहू, स्व. नंदनी साहू और स्व. एकलव्य साहू की मौके पर ही मौत हो गई।

आज इन दिवंगत आत्माओं के अंतिम संस्कार में धरसींवा विधायक और पद्मश्री सम्मानित श्री अनुज शर्मा शामिल हुए। उन्होंने शोकसंतप्त परिवारजनों से मुलाक़ात कर उन्हें ढांढस बंधाया और गहरी संवेदना प्रकट की।

विधायक अनुज शर्मा ने कहा, “किसी अपने को खोने का दर्द शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। यह एक ऐसा घाव है जो बाहर से दिखाई नहीं देता, लेकिन भीतर से व्यक्ति को पूरी तरह तोड़ देता है। इस दुख की घड़ी में मैं और मेरी पूरी टीम इस परिवार के साथ खड़ी है।”

विधायक ने शोकाकुल परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन भी दिया और ईश्वर से प्रार्थना की कि वे दिवंगत आत्माओं को शांति और परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें।

इस हृदयविदारक हादसे ने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया है, और लोग अपने प्रियजनों को खोने के दर्द से उबरने की कोशिश कर रहे हैं। प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *