रायपुर वॉच

पाकिस्तान हमलों के बाद रायपुर एयरपोर्ट पर हाईअलर्ट, यात्रियों के लिए नए सुरक्षा निर्देश जारी

Share this

रायपुरः देशभर में बढ़ते सुरक्षा खतरे और पाकिस्तान द्वारा हाल ही में किए गए ड्रोन व मिसाइल हमलों के मद्देनज़र रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर हाईअलर्ट घोषित कर दिया गया है। जम्मू एयरपोर्ट पर हुए आत्मघाती ड्रोन हमले के बाद केंद्र सरकार के निर्देश पर यह कदम उठाया गया है।

सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, एंटी-ड्रोन यूनिट तैनात
एयरपोर्ट परिसर और उसके आसपास के संवेदनशील क्षेत्रों में CISF और राज्य पुलिस की विशेष टीमें तैनात की गई हैं। ड्रोन गतिविधियों पर नजर रखने के लिए एंटी-ड्रोन यूनिट्स को भी सक्रिय कर दिया गया है ताकि किसी भी संभावित खतरे से निपटा जा सके।

यात्रियों के लिए नए दिशा-निर्देश
एयरपोर्ट प्रबंधन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी फ्लाइट के डिपार्चर टाइम से कम से कम 3 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचे। चेक-इन काउंटर उड़ान से 75 मिनट पहले बंद कर दिया जाएगा, जिससे सुरक्षा जांच को पूरी सावधानी के साथ किया जा सके।

सुरक्षा एजेंसियां सतर्क
राज्य प्रशासन और सभी सुरक्षा एजेंसियां केंद्र सरकार के संपर्क में हैं और लगातार स्थिति की निगरानी कर रही हैं। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक प्रोटोकॉल तैयार रखा गया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *