
बिलासपुर।कांग्रेस में एक बार फिर से जिलाध्यक्ष और पूर्व विधायक के बीच गाली गलौज और कालर
पकड़ा पकड़ी तक की बात हो गई है और यह सब राष्ट्रीय स्तर के नेताओ के सामने हुआ है।जिसके कारण कांग्रेस एक बार फिर जमकर कीर किरी हो रही है।दरसल मामला फोटो छपने का था।सूत्रों के अनुसार हॉटल मेरियाट के कमरा नम्बर 117 कांग्रेस के राष्ट्रीय पदाधिकारियों के सामने शहर के दो दिग्गज कांग्रेस नेताओं के बीच हाथापाई और जमकर गाली गलौच की गई है।दोनो नेता अपने आप को सच साबित करने के लिए एक रूपये से शुरू होकर पचास लाख की बोली तक पहुंच गये। बात नहीं बनने पर दोनो नेता हाथापाई पर उतर आये। किसी तरह मौके पर मौजूद अन्य नेताओं ने मामला शांत कराया।
जानकारी देते चलें कि 8 मई को सचिन पायलट का बिलासपुर स्थित ग्रीन गार्डन में संविधान बचाओ सभा का आयोजन होना था। लेकिन भारत पाकिस्तान के बीच युद्ध को ध्यान में रखकर कार्यक्रम को निरस्त कर दिया गया। इस बीच कार्यक्रम की रणनीति तैयार करने एक दिन पहले कार्यक्रम की संयोजिका जरिना तेटपलांग बिलासपुर पहुंच चुकी थी। छाया सांसद देवेन्द्र यादव भी बिलासपुर पहुंच चुके थे।
स्थानीय कांग्रेस नेताओं और पदाधिकारियों के साथ जरिना लेटपलांग और देवेन्द्र ने दोपहर करीब डेढ़ बजे हॉटल मेरियाट कमरा नम्बर 117 में बैठक किया। कार्यक्रम संयोजिका जरिना लेटपलांग और राष्ट्रीय सचिव देवेन्द्र यादव ने बताया कि सचिन पायलट का कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया है।
इसके बाद सभी नेता आपस में बातचीत करने लगे। बातचीत के दौरान जिले के एक दिग्गज नेता ने बताया कि महिला नेत्री लेटपलांग की फोटो अखबार में छपी है। प्रतिक्रिया में दूसरे नेता ने कहा मैडम की नहीं बल्कि शहर के एक अन्य नेता की फोटो छपी है। फिर क्या था,दोनो नेता अपनी बात सच करने के लिए शर्त लगाना शुरू कर दिया। देखते ही देखते शर्त की बोली पचास लाख पहुंच गयी।
इस बीच दोनों नेता देवेन्द्र और जरिना के सामने बांह समेटते हुए हाथा पाई पर उतारू हो गये। एक दूसरे को भद्दी भद्दी गालियां देने लगे। इसके पहले दोनो नेता एक दूसरे पर हाथ छोड़ते कि मौके पर मौजूद स्थानीय नेताओं ने मोर्चा संभाला,और दोनो नेताओं को अलग अलग कर दिया।
इस दौरान मौके पर अटल श्रीवासत्व, आशीष सिंह, पंकज सिंह, विजय केशरवानी, शैलेष पाण्डेय, प्रमोद नायक, विवेक चीका वाजपेयी मौजूद थे। लड़़ाई की खबर सुनते ही हॉटल मेरियाट के नीचे लाउन्ज में बैठे कांग्रेस नेता विजय पाण्डेय ,राजेन्द्र शुक्ला, रश्मि सिंह,समीर बबला भी पहुंच गये।
सूत्र ने बताया कि अन्ततः बातों को सच साबित करने के लिए नेता ने घर से अखबार बुलवाया । मैडम को अखबार में छपी फोटो दिखाया।तब कहीं जाकर कड़वी घूंट के साथ सभी नेता अपने अपने घर चले गये।
चुनाव हरने के बाद भी होश ठिकाने नहीं आए
सेंट्रल से लेकर स्टेट और निकायों से लेकर पंचायत चुनावो में मिली करारी हार के बाद भी कांग्रेस में आपसी कलह जारी है।बुधवार को होटल मेरिएट में जिलाध्यक्ष विजय केसरवानी और पूर्व विधायक शैलेश पाण्डेय की बड़े नेताओं की मौजूदगी में जमकर गाली गलौज और हाथापाई की नौबत आई।
मेरे मामले मे दखल दिए तो ठीक नहीं होगा
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजय केसरवानी पूर्व विधायक को बोले की यदि मेरे मामले में दुबारा दखल दिए तो ठीक नही होगा, इसके बाद एक दूसरे को तू चुप तू चुप चिल्लाने लगे।पूर्व विधायक शैलेश पाण्डेय और विजय केसरवानी ने एक दूसरे को इस कदर अप शब्द कहे की कमरे में मौजूद कांग्रेसी एक दूसरे का मुंह देखते रह गए।