प्रांतीय वॉच रायपुर वॉच

ब्रेकिंग : गलत हरकत पर आपत्ति करना डॉ परिहार को पड़ा भारी,हुआ कातिलाना हमला

Share this

रायपुर।कमल विहार जिसे अब कौशल्या विहार के नाम से जाना जाता है, के निवासियों की समिति के अध्यक्ष डॉ सुजीत परिहार पर एक युवक ने जानलेवा हमला कर दिया,जिसमें उनके सिर पर गहरी चोट आई है और उन्हें कमल विहार के सेक्टर 8 स्थित वेंकटेश हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
यह गंभीर घटना रविवार की दोपहर कोई तीन बजे हुई है।कॉलोनी के निवासी तब सकते में आ गए जब डॉ परिहार को उन्होंने चेहरे से खून से लथपथ कॉलोनी के वाट्सअप ग्रुप में मदद के लिए गुहार लगाते हुए देखा।
कॉलोनी के वरिष्ठ एवं सामाजिक रूप से सक्रिय बालमुकुंद शर्मा ने बताया कि दरअसल डॉ परिहार हमारी कॉलोनी विकास समिति की सतत सक्रिय अध्यक्ष है।वे रविवार की दोपहर अपने घर जा रहे थे तब उन्होंने एक युवक युवती को आपत्तिजनक स्थिति में देखा और उनसे कहा कि कौन हो तुम लोग और ये सब क्या गलत हरकत कर रहे हो ? उनका इतना कहना था कि युवक उनसे यह कहते हुए उलझ पड़ा कि तुम मुझे जानते नहीं और फिर उसने पत्थर से उनके सिर पर वार कर दिया। डॉ परिहार को लुहलुहान हालत में देख युवक युवती बाइक से फरार हो गए।कॉलोनी के लोग भागते हुए घटना स्थल पहुंचे और उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया हमलावर का नाम मोहन यादव बताया गया है।कॉलोनी के निवासी इस दुस्साहसिक घटना से आक्रोशित है।उनका कहना है कि राज्य सरकार ने ये कॉलोनी बनाई है किन्तु न तो मूलभूत सुविधा की और ध्यान दिया जा रहा है और न ही सुरक्षा की ओर।हमने अनेक बार इस इलाके में थाना खोलने और नियमित पेटोलिंग की मांग की किन्तु कोई इस और ध्यान नहीं दे रहा है।यदि जल्द कोई ठोस कार्यवाही न हुई तो वे आंदोलन का रास्ता अपना सकते है।पुलिस हमलावर की तलाश में जुट गई है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *