रायपुर । पंडित शंभूनाथ मिश्रा शिखर सम्मान 2025 के तहत इस बार पत्रकारिता , खेल , समाज सेवा , पुलिस शिक्षा और कला क्षेत्र के 14 गौरव का सम्मान किया गया । कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा , विधायक सुनील सोनी , छत्तीसगढ़ अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष विजय अग्रवाल और कान्य कुब्ज सभा और शिक्षा मंडल के अध्यक्ष सुरेश मिश्रा के हाथों इन इन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के आयोजन राजेश मिश्रा ने बताया कला क्षेत्र से कंचन जोशी सिंगर , भूपेंद्र साहू लोक कलाकार , पत्रकारिता क्षेत्र से देवव्रत भगत , ज्ञान अवस्थी , चिकित्सा क्षेत्र से डॉ स्मित श्रीवास्तव , डॉ सुप्रिया गुप्ता , खेल क्षेत्र के तरुणेश परिहार ,श्रीमंत झा , समाजसेवा से
रंजन कृष्ण पाल , सुरेश जिंदल , पुलिस से अनूप मिश्रा ,देवेंद्र शारदा , शिक्षा से सैय्यद फाजिल ,नवीन गेही की सम्मानित किया गया। यह इस कार्यक्रम का ये पांचवा वर्ष था । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टंकराम वर्मा ने भी इस मौके पर एक गीत सुनाया और अलग-अलग विद्या के सम्मानित लोगों को समाज सेवा के क्षेत्र में निस्वार्थ भाव से लगातार काम करने की बात कहीं । कार्यक्रम में विभिन्न समाज और शहर के गण्यमान्य नागरिक मौजूद थे।