गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। शादी समारोह में शामिल होने आई नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम दिया थआ. मामले की सुनवाई करते हुए अदालत ने दोनों आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाते हुए हजार-हजार रुपए का जुर्माना लगाया है.विशेष अपर सत्र न्यायाधीश पेंड्रारोड एकता अग्रवाल ने मामले की सुनवाई करते हुए आरोपियों पिपलामार, बड़का टोला, पेण्ड्रा थाना निवासी गंगा राम चौधरी (20 वर्ष) और तुलबुल, पसान थाना निवासी नरेश चौधरी (18 वर्ष) को सजा सुनाई. प्रकरण की विवेचना निरीक्षक नवीन कुमार बोरकर और शासन की ओर से मामले की पैरवी अतिरिक्त लोक अभियोजक कौशल सिंह ने की.
बता दें कि मामला थाना पेंड्रा अंतर्गत है, जहां बीते साल 20 अप्रैल को शादी समारोह में शामिल होने आई नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म को आरोपियों ने अंजाम दिया था. गवाहों के अनुसार, जंगल में बालिका संदिग्ध हालत में मिली थी. इस पर उन्होंने बालिका को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर थाने में घटना की जानकारी दी. मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में अभियोग पत्र पेश किया था.