पीसीसीएफ राव की संपत्ति की जांच मांगी
रायपुर। प्रदेश में पुलिस भर्ती के बाद वनरक्षकों की भर्ती में भी गड़बड़ी का मामला प्रकाश में आया है। इस पूरे मामले पर पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने हेड ऑफ फॉरेस्ट फोर्स वी.श्रीनिवास राव को निशाने पर लिया है। कंवर ने राव के खिलाफ केन्द्रीय वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में शिकायत की है। शिकायतों पर केन्द्र सरकार ने राज्य सरकार को चिट्ठी लिखी है, और इसकी पड़ताल कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा में कहा कि वन विभाग में इतना भ्रष्टाचार पहले कभी नहीं था। उन्होंने कहा कि वनरक्षकों की नियुक्ति में गड़बड़ी की गई है, और कैम्पा के कार्यों में भारी भ्रष्टाचार किया गया है। इसकी केन्द्र सरकार में शिकायत की गई थी। केन्द्र की सरकार भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर काफी गंभीर रही है, और इस मामले में कार्रवाई के लिए राज्य सरकार को लिखा है।
कंवर ने शिकायती पत्र में हेड ऑफ फॉरेस्ट फोर्स वी.श्रीनिवास राव निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि राव भ्रष्टाचार, और पद का दुरूपयोग करने के लिए जाने जाते हैं। कैम्पा में बजट का दुरूपयोग कर करीबी रिश्तेदारों, और चहेतों को मनमर्जी तरीके से कई सौ करोड़ के काम दिए गए हैं। जिसमें निर्माण और सामग्रियों की आपूर्ति जो कि बाजार दर से अधिक दर पर स्तरहीन कार्य कराए गए हैं। पूर्व गृहमंत्री ने कहा कि अधिकतर दूरस्थ स्थानों पर कार्य के नाम पर आबंटन का आंकलन किया गया है। किन्तु सत्यापन किया जाएगा, तो वहां कार्य नहीं होना पाया जाएगा।
पूर्व गृहमंत्री ने वनरक्षकों की भर्ती में गड़बड़ी का मामला भी उठाया। उन्होंने बताया कि 15 सौ पदों पर नवंबर-2024 से दिसंबर के बीच शारीरिक परीक्षा विभिन्न वनमंडलों में किया गया। कुल सवा चार लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। भर्ती के लिए शारीरिक परीक्षण हेतु डीएफओ, बालोद, सरगुजा, महासमुंद, जशपुर, कांकेर, रायगढ़, कोरिया, बीजापुर, कवर्धा, राजनांदगांव, कोण्डागांव, जगदलपुर, रायपुर, धमतरी, बिलासपुर, और कोरबा द्वारा लिया गया है।