रायपुर वॉच

छ.ग. वन कर्मचारी संघ की प्रांतीय बैठक संपन्न संघ की बैठक में हुए महत्वपूर्ण निर्णय

Share this

रायपुर :- आज दिनांक 09/03/2025 को छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ की प्रांतीय बैठक प्रांत अध्यक्ष  अजीत दुबे के नेतृत्व में रायपुर में आयोजित की गई। बैठक में छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से आए पदाधिकारी सम्मिलित हुए।
उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा एक स्वर में अधिकारियों द्वारा किए जा रहे कर्मचारी विरोधी कार्यों का विरोध किया गया।
संघ की बैठक में सम्मिलित पदाधिकारियों द्वारा संघ की महत्वपूर्ण मांग वेतनमान में वृद्धि , सेटअप पुनरीक्षण के साथ साथ वर्तमान के ज्वलंतशील समस्या लघु वनोपज संघ में उप वन क्षेत्रपाल के प्रतिनियुक्ति के पदों पर पदोन्नति में आ रही समस्या एवं वनपाल के 33% पदों पर सीधी भर्ती करने के प्रस्ताव के संबंध में चर्चा की गई।
चर्चा के दौरान बाते सामने आई कि पूर्व में लघु वनोपज संघ अंतर्गत उप वनक्षेत्रपाल के प्रतिनियुक्ति के 180 पद पर पदोन्नति होती थी। उक्त 180 पदों को समाप्त कर 180 सहायक प्रबंधक की भर्ती हेतु विज्ञापन निकाला गया था। तत्काल संघ द्वारा विरोध किया गया एवं आंदोलन किया गया।आंदोलन के दौरान संघ के पदाधिकारियों के साथ वनमंत्री एवं पीसीसीएफ की बैठक में 90-90 पद पर समझौता किया गया।
वर्तमान अधिकारी जो उस समझौते के समय उपस्थित थे उनके द्वारा समझौते का पालन न करते हुए रोड़ा अटकाया जा रहा हैं।
साथ ही वनपाल का पद जो कि पदोन्नति का पद है उसके नियमों में संशोधन करके 33% पदों में सीधी भर्ती के लिए अधिकारियों द्वारा शासन को प्रस्ताव भेजा गया है।
उपरोक्त मांगो के अतिरिक्त इन ज्वलनशील मुद्दों का मीटिंग में पुरजोर विरोध किया गया तथा आंदोलन में जाने की रणनीति तैयार की गई।
बैठक में प्रांतीय कार्यकारिणी के सदस्य, सभी संभाग अध्यक्ष संभाग सचिव, सभी जिलाध्यक्ष जिला सचिव एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *