
सीपत सतीश यादव :— कृषि विज्ञान केंद्र बिलासपुर व भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद राष्ट्रीय जैविक स्ट्रेस प्रबंधन संस्थान रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में वैदिक महाविद्यालय सीपत में 27 फरवरी से 5 मार्च तक आयोजित पांच दिवसीय मशरूम उत्पादन एवं हर्बल गुलाल , सिलाई एवं कम्प्यूटर प्रशिक्षण , ट्रेक्टर ड्राइविंग प्रशिक्षण का बुधवार को समापन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनटीपीसी जनसंपर्क अधिकारी प्रवीण रंजन भारती ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि संस्था के इन प्रयासों को शब्दों में बयां नही कर सकते। प्रशिक्षण के माध्यम से आत्मनिर्भर बनना बहुत ही बड़ी बात होती है। जिससे आपकी आजीविका चल सकती है। यह प्रयास बेहद सराहनीय है यह कार्य समाज को निश्चित ही नई दिशा प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि आप यही न रुकिए , ये आपका अंतिम पड़ाव नही बल्कि आप लगातार आगे बढ़िए। स्त्रोत असीमित है वह है आपका हौसला और जज्बा , साधन भले ही सीमित है लेकिन आप हौसला और जज्बा को जब आप असीमित कर देंगे तो निश्चित ही आप आकाश में उड़ेंगे। विशिष्ट अतिथि छग फ़िल्म के निर्माता अभिनेता अखिलेश पांडेय ने छत्तीसगढ़ी अंदाज में अपना वक्तव्य देते हुए कहा कि आत्मविश्वास से आप दुनिया को जीत सकते है। अध्यक्षता कर रहे संस्था के चेयरमेन द्वारिकेश पांडेय ने कहा कि सभी चीजों का सार है वह है आत्मविश्वास , आप मे यदि आत्मविश्वास है तो आपके लिए आसमान की ऊंचाई भी कम है। प्रशिक्षित बच्चे ईमानदारी के साथ घर के आर्थिक जिम्मेदारियों को कम करके घर को सशक्त व मजबूत बनाएं। इस दौरान एक छग फ़िल्म के पोस्टर का भी मंच से किया गया। प्रशिक्षण लिए सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मंच पर उपसंचालिका मीना पांडेय, आनंद साहू, मनीष तिवारी , वैज्ञानिक डॉ शिल्पा कौशिक, डॉ निवेदिता पाठक , डॉ स्वाति शर्मा , डॉ जयंत साहू , डॉ पंकज उपस्थित रहे। प्रशिक्षण को सफल बनाने मे राजू साहू , इमरान अली , संत रात्रे, रामेश्वर साहू , रूखमणी चौधरी , ज्योति सूर्यवंशी , आकांक्षा भारती , रविशंकर यादव, सुरेश बिंझवार सहित सभी प्रधायपकगण का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक हिमांशु गुप्ता ने किया।