RSS के नए मुख्यालय ‘केशव कुंज’ का उद्घाटन, अमित शाह और जेपी नड्डा भी होंगे शामिल
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के नए कार्यालय परिसर ‘केशव कुंज’ का आज दिल्ली में उद्घाटन किया जाएगा।RSS के नए ऑफिस का निर्माण सार्वजनिक दान से लगभग 150 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है।संघ प्रमुख मोहन भागवत कार्यालय के नए भवन का उद्घाटन आज दोपहर 3 बजे करेंगे। इस मौके पर संघ के प्रचारक और बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे। केशव कुंज के उद्घाटन में बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे। इसमें गृह मंत्री अमित शाहरक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा शिरकत करेंगे।