मैनपुर

मैनपुर में भव्य शिव महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह का विधिवत समापन

Share this
मैनपुर में भव्य शिव महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह का विधिवत समापन

पुलस्त शर्मा मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर के बिजली ऑफिस शांति नगर जयंती नगर में दिनांक 03 फरवरी से 09 फरवरी तक आयोजित श्री शिव महापुराण कथा का आज रविवार को विधिवत समापन किया गया शिवपुराण के कथा वाचक पंडित नंदकिशोर चौबे के सानिध्य में संपन्न किया गया है जिसमें बड़ी संख्या में नगर की महिलाएं व पुरुष शामिल हुए। समापन के साथ ही गाजे बाजे के साथ मैनपुर नगर मे विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। कथा वाचक नंद किशोर चौबे ने अंतिम दिन की कथा सुनाते हुए भक्तों से कहा कि शिव के महात्मय से ओत-प्रोत यह पुराण शिव महापुराण के नाम से प्रसिद्ध है भगवान शिव पापों का नाश करने वाले देव हैं तथा बड़े सरल स्वभाव के हैं। जहां अधार्मिकता बढ़ जाती है और कर्म को भूल जाते हैं, वहां शिव और शक्ति दोनों नहीं होते। शिव की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि भगवान शिव ही मनुष्य को सांसारिक बन्धनों से मुक्त कर सकते हैं, शिव की भक्ति से सुख व समृद्धि प्राप्त की जा सकती है। शिव की महिमा का वर्णन करते हुए उन्होने कहा कि भगवान शिव ही मनुष्य को सांसारिक बन्धनों से मुक्त कर सकते हैं, शिव की भक्ति से सुख व समृद्धि प्राप्त की जा सकती है। कहा कि इस अलौकिक शिवपुराण की कथा सुनना अर्थात पाप से विमुक्त होना है। आयोजित शिव महापुराण में कथा को सुनने के लिए सैकड़ों की संख्या में भक्त पहुचे श्रोता झूम उठे। इस दौरान मोहनी शर्मा, सरस्वती ठाकुर, राधा शर्मा, बजरंग दल के जिलाध्यक्ष यीशु शर्मा, शालू ठाकुर, मुकेश ठाकुर, बबिता ठाकुर, यशवंत शर्मा, विशाल राजपूत, नुपुर राजपूत, यशवंत निषाद, लता साहू, पार्वती यादव, दीर्याेधन बघेल, लाला निर्मलकर, हीरू साहू, सामंत शर्मा, बोधन निषाद, लालाराम पटेल, अजय बघेल, नंद साहू, दीपक, चेतन साहू मनीष पारिक, गुरूजी चित्रसेन पटेल,कविता ठाकुर, सरिता सेन, गिरीजा शंकर शर्मा, पुलस्त शर्मा,कुनाल ठाकुर, मनीष विश्वकर्मा, मन्नु पटेल, चिंताराम भण्डारी सहित मैनपुर क्षेत्रभर के लोग बड़ी संख्या में शामिल होकर कथा श्रवण किये।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *