BILASPUR:सियाराम कौशिक पूर्व विधायक, अनिल टाह, सिरगिट्टी व रेलवे वार्ड नंबर 70 में पार्षद प्रत्याशी के पक्ष में किया धुआंधार प्रचार…..
बिलासपुर|चुनाव प्रचार के अंतिम दिन वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सियाराम कौशिक कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनता से वोट मांगा इस दौरान उन्होंने वार्ड नंबर 10,11,12, से कांग्रेस प्रत्याशी नागेश ध्रव, निधि रवि साहू एवं पुष्पेंद्र साहू के समर्थन में वार्ड वासियों से मिलकर वोट मंगा, उन्होंने कहा कि वार्ड वासी जो मूलभूत सुविधाओं की कमी से जूझ रहे हैं उनको वह सारी सुविधाएं कांग्रेस सरकार द्वारा दिलाई जाएगी। वहीं पार्षद प्रत्याशी नगेंद्र ने कहा कि कांग्रेस ने जो मुझ पर विश्वास जताया है उस पर मैं खड़ा उतरूंगा और चुनाव जीतने के बाद वार्ड वासियों के सुविधाओं के लिए कार्य करूंगा।
वहीं वार्ड नंबर 46 से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व पार्षद रहे अब्दुल इब्राहिम खान के पक्ष में सियाराम कौशिक ने पूरे वार्ड की जनता से वोट देने की अपील की है। अब्दुल इब्राहिम के समर्थन में काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता वॉर्ड वासी शामिल रहे, वही अब्दुल इब्राहिम ने जनता से मेरा वोट विकास के लिए और भाईचारा के लिए नारे के साथ उनका समर्थन मांगा। वार्ड नंबर 70 में लगभग 20 साल के अंतराल के बाद रामकृष्ण राव चुनाव लड़ रहे हैं उन्होंने बात करते हुए कहा की पूर्व में भी मैं जनता की सेवा किया हूं और पूर्व में भी मैं जनता की सेवा की है और इस बार भी जनता के हित के लिए कार्य करूंगा। इस चुनाव प्रचार के दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता सियाराम कौशिक, अनिल टाह, संजीव पाल यू मुरली राव सहित कांग्रेस के भारी कार्यकर्ता शामिल रहे।