जनपद सदस्य परसदा19 के लिए
अरुण सिंह चौहान (परसदा वाले)ने भारी संख्या में समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया
कैलाश वस्त्रकार।
तखतपुर विधानसभा के 19क्रमांक परसदा से बीजेपी के ओर से अरुण सिंह चौहान ने जनपद पंचायत परसदा से नामांकन दाखिल किया, इस दौरान भारी संख्या में समर्थक उपस्थित रहे, अरुण सिंह चौहान भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता के नाम से जाने जाते है, और उनका जन आधार जबरदस्त है, युवाओं के बीच अत्यधिक लोकप्रिय माने जाते हैं, तखतपुर विधानसभा में उनकी काफी लोकप्रियता है।
नामांकन रैली में उमड़ा जन सैलाब
आज उनके नामांकन रैली में युवा, बच्चे, बूढ़े सभी वर्ग सैकड़ो की संख्या में नजर आए, इस रैली के दौरान उमड़ा जन सैलाब से ही उनकी लोकप्रियता का अंदाज़ लगाया जा सकता है इस दौरान परसदा,जोकि, हाफा, देवरीकला, पोड़ी से भारी संख्या में लोगों उपस्थित रहे