प्रतापपुर

एस आई टी कंप्यूटर एजुकेशन प्रतापपुर में,खेलकूद प्रतियोगिता व सांसस्कृतिक कार्यक्रम के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया

Share this
एस आई टी कंप्यूटर एजुकेशन प्रतापपुर में,खेलकूद प्रतियोगिता व सांसस्कृतिक कार्यक्रम के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया

प्रतापपुर थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह धुर्वे व खड़गावा चौकी प्रभारी योगेंद्र जायसवाल के मुख्य अतिथ्य मे समस्त कार्यक्रम सम्पन हुआ,

मुख्य अतिथि द्वारा संस्था के छात्रों को नशे के विरुद्ध जागरूकता,साइबर सुरक्षा, तथा यातायात सम्बन्धी जानकारी दी गई,

सूरजपुर प्रतापपुर

प्रतापपुर के प्रतिष्ठित एस आई टी कंप्यूटर एजुकेशन संस्थान में खेलकूद प्रतियोगिता शांस्कृतिक कार्यक्रम के पुरस्कार वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया,
कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती के छाया चित्र पर उपस्थित अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर किया
गया,

तत्पश्चात सेंटर डायरेक्टर हुसैन शिक्षिका पद्मावती सिंह संगीता सिंह के द्वारा समस्त अतिथियों का बैच व पुष्प गुच्छ से सम्मान किया गया,
तथा संस्था के छात्रों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, लोग तारीफ करते नहीं करते थे खेलकूद प्रतियोगिता में कुर्सी दौड़ जलेबी दौड़, वॉलीबॉल,वाद विवाद प्रतियोगिता, आदि संस्था के छात्रों द्वारा कराया गया था जिसका प्रथम द्वितीय एवं तृतीय व संतावना पुरुस्कार अतिथियों के हाँथो वितरण कराया गया,व छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई,

*कार्यक्रम में निम्न अतिथि उपस्थित रहे*

मुख्य अतिथि के रूप में प्रतापपुर थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह धुर्वे, खड़गवा थाना प्रभारी योगेन्द्र जायसवाल तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रतापपुर थाने से स्टाप मनोज सकरकेट्टा,पन्नालाल, खड़गांव थाने से श्री हरिशंकर थे,

*सेंटर डायरेक्टर का उद्बोधन*

संस्थान के डायरेक्टर शहादत हुसैन ने अपने उद्बोधन में समस्त उपस्थित अतिथियों,अभिभावक, स्टॉप का व छात्रों का आभार व्यक्त करते हुए,संस्था के विशेषताओं के बारे में अवगत कराते हुए, कहां की हमारी संस्थान करीब 15 वर्षों से चल रही है,और हमारे यहां से छात्र छात्राएं पढ़ाई करके काफ़ी संख्या में शासकीय व अशासकीय संस्थाओं में कार्यरत हैं,और अपने भविष्य को गढ़ रहे हैं, तथा कम्प्यूटर शिक्षा के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद प्रतियोगिता,व्यापम की तैयारी पर्सनैलिटी डेवलपमेंट क्लासेस, सेमिनार,आदि भी होते रहते हैं,जिससे छात्रों को आगे बढ़ने में काफ़ी सहयोग मिलता है,

मुख्य अतिथि का उद्बोधन

प्रतापपुर थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह धुर्वे ने पुरस्कार वितरण समारोह में आमंत्रण के लिए संस्था परिवार का आभार व्यक्त करते हुए, समस्त छात्रों को अपनी शुभकामनाएं दी और कार्यक्रम की खूब सराहना की,तथा यातायात सुरक्षा संबंधी जानकारी देते हुए, हादसों से अपने आपको व सामने वाले को सुरक्षित रखने की जानकारी देते हुए संस्था के स्टाफ व छात्रों व उपस्थित अतिथियों को अपनी शुभकामनाएं दी,

खड़गावा चौकी प्रभारी योगेंद्र जायसवाल ने भी अपने उद्बोधन में कार्यक्रम की जम के तारीफ के पुल बांधे और संस्था की गतिविधियों की खूब सराहना करते हुए छात्रों को एक अच्छे सोच के साथ आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी,और कहां की व्यक्ति जिस भी ओर जाना चाहता है, वह उसके सोच का बहुत बड़ा फल होता है आप जैसा सोचते हैं निश्चित वैसा बनेंगे यदि आप कोई अच्छे पोस्ट पर जाना चाहते हैं और दिमाग में यह रखे हैं कि हमको अच्छे पोस्ट पर जाना है, तथा आप वहां पहुँचने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं और कंपटीशन फाइट करते हैं तो आप जरुर सफल होंगे.
तथा यातायात सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत हेलमेट,शिट बेल्ट, और नशा को ना, जीवन को हाँ,साइबर सुरक्षा आदि की जानकारी दी,
व कार्यक्रम में आमंत्रण के लिए संस्थान के डायरेक्टर शहादत हुसैन व स्टॉप का आभार व्यस्त कर समस्त छात्रों को कार्यक्रम की शुभकामनाएं दी,तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की

कार्यक्रम के अंत में समस्त मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों को संस्था की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान दिया गया तथा भविष्य में संस्था के कार्यक्रम में पुनः आने का आग्रह किया गया,

समस्त कार्यक्रम में माइक का संचालन राहुल रजक ने किया जिसे संस्था की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया

निम्न छात्र-छात्राएं कार्यक्रम में उपस्थित है
राहुल,अंकिता,चंद्रकांत,नीलू मुन्नी,पूर्णिमा,सुमित्रा,बादल,पान कुमारी,राजकुमारी,नाज परवीन,शहनूर परवीन, टेन कुमारी, सुंदरमणी, उषा,सुरेखा,कान्ति, अनीता, प्रीतम,सुखनी,, कुंती, करण,पान कुमारी,बादल, रबीना,महिमा,संजय,भारद्वाज,आदि काफी संख्या में छात्र एवं छात्राएं वह अभिभावकों को स्पष्ट के ग्रामीण उपस्थित थे

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *