BREAKING: नगरीय निकायों की चुनाव की तैयारी तेज, बीजेपी ने जारी की नरेटीव एवं कंटेंट टीम की सूची
नगरीय निकायों की चुनाव की तैयारी तेज हो गई है। इस कड़ी में बीजेपी ने नरेटीव एवं कंटेंट टीम की सूची जारी की है। जिसमे पंकज झा को संयोजक नियुक्त किया गया साथ ही 6 सदस्यीय टीम का गया गठन किया गया है।