नवागढ़

मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने किया नगर का भ्रमण

Share this

मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने किया नगर का भ्रमण

नवागढ़।मुख्य मंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में व उप मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरूण साव के मार्गदर्शन में नगर पंचायत नवागढ़ जिला बेमेतरा के मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री बी के लोनहरे द्वारा प्रतिदिवस प्रातः कालीन नगर का भ्रमण किया जा रहा है। जिसमें मुख्य रूप से नगर की साफ-सफाई, पेयजल, डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन का नियमित रूप से निरीक्षण किया जा रहा है। जिसमें देखा जा रहा है कि डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करने वाले मिशन क्लीन सिटी की स्वच्छता दीदियों को 7200 रुपए मासिक मानदेय के साथ साथ इनके आय में बढ़ोतरी के लिए घरों से निकलने वाले सूखे कचरे बेचकर एवं गिले कचरे से खाद बनाकर बेचकर सभी स्वच्छता दीदियों की आय में वृद्धि हुई है और समस्त स्वच्छता दीदियों की स्वस्थ्य के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इनका हेल्थ चेकअप हर सप्ताह एमएमयू वाहन के माध्यम से कराई जाती है। इसी क्रम में शासन द्वारा जारी किया गया टोल-फ्री नंबर निदान 1100 में साफ-सफाई, पेयजल एवं मूलभूत सुविधाओं की कमियों को दूर करने के लिए जारी की गई है।
नगर पंचायत नवागढ़ में संचालित राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत महिलाओं का समूह गठन। कर पंजीयन किया गया, जिसके पश्चात समूह की महिलाओं को स्वच्छ भारत मिशन के तहत डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन, बर्तन बैंक, माध्यान भोजन, रेडी टू ईट एवं आंगनबाड़ी के तहत गरम भोजन जैसे बड़ी योजनाओं से जुड़ी तथा अपना जीवन यापन शैली में सुधार किया, समूह की महिलाओं के द्वारा अलग-अलग योजना के तहत जुड़ कर अपनी आजीविका का साधन जुटा रही है, जिससे उनकी आय में वृद्धि हुई है, नगर पंचायत नवागढ़ में 03 समूहो की महिलाओं के द्वारा डोर टू डोर कचरा संग्रहण का कार्य किया जाता है, स्वच्छता में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते है,साथ उनके द्वारा समय समय पर शासन की विभिन्न योजनाओं का भी प्रचार-प्रसार भी समूह की महिलाओं के द्वारा किया जाता है तथा उन्हें शासन की विभिन्न योजाओं से भी जोड़ा जाता है, जैसे प्रधानमंत्री आवास, स्वनिधि, शहरी स्वास्थ्य स्लम योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना जैसी योजनाओं का लाभ दिया जाता है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *