कांग्रेस कमेटी के ब्लाक अध्यक्ष हरीश मिश्रा नें धूम -धाम से मनाया अपना 54 वॉ जन्मदिन।
कुसमी/वॉच ब्यूरो(फिरदौश आलम) बलरामपुर जिले के कुसमी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व जनपद उपाध्यक्ष हरीश मिश्रा नें हर वर्ष की भाती ईस वर्ष भी अपना जन्मदिन नगर वासी, पक्ष -विपक्ष, पत्रकार साथी,पाटी के कार्यकर्त्ता व ग्रामीणों के साथ, स्थानीय पुष्प वाटिका में धूम – धाम से मनाया,
कार्यकर्ताओं ने नगर को फ्लेक्सी से सजाया, साथ ही एक जश्न का माहौल बनाया, सभी नें जन्मदिन के अवसर पर हरीश मिश्रा को केक खिलाया साथ ही उपहार भी दिए, राजनीती में हरीश मिश्रा कि छवि साफ सुथरा है,
जिस वजह से चाहे पक्ष हो या विपक्ष सभी पसंद करते है,राजनीती जीवन में एक अलग ही छाप छोड़े हैं, जिस वजह से आज हरीश मिश्रा के जन्मदिन के अवसर पर हजारों के संख्या में लोग उन्हें जन्मदिन कि सुभकामनाये देने पहुंचे, हरीश मिश्रा नें सभी का धन्यवाद किया साथ ही सभी को भोजन कर के जाने का आग्रह किया।
जन्मदिन कार्यक्रम में शामिल हुवे पूर्व विधायक प्रीतम राम, महेश्वर पैकरा,आनंद जायसवाल, सत्यनारायण अग्रवाल, राजेंद्र भगत, हीरा यादव, अब्दुल्ला, जावेद रहमानी, डॉ सोहनलाल, आदित्य मिश्रा, वेदांत भारती, सरवन दुबे, सोनू अली,देवधन भगत, गोवर्धन राम , विनोद राम, राकेश भारती सम्मानित नागरिक जनप्रतिनिधि, ग्राम वासी, सचिव,सरपंच उपस्थित रहे।