VICE PRESIDENT IN BILASPUR:उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बिलासपुर के गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में 15 जनवरी को होने वाले दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में होंगे शामिल
बिलासपुर।धनखड़ 15 जनवरी को बिलासपुर आ रहे है । उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बिलासपुर के गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में 15 जनवरी को होने वाले दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। प्रशासन द्वारा उपराष्ट्रपति के आगमन के लिए सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं
दीक्षांत समारोह में सत्र 2022-23 और 2023-24 के कुल 340 मेधावी छात्रों को विभिन्न श्रेणियों के पदक दिए जाएंगे। कार्यक्रम की तैयारी के लिए शुक्रवार को संभागायुक्त महादेव कावरे और आईजी संजीव शुक्ला ने कुलपति आलोक कुमार चक्रवाल की उपस्थिति में तैयारियों की समीक्षा की। कार्यक्रम स्थल और आसपास का क्षेत्र नो- फ्लाई जोन घोषित किया गया है।