कुसमी थाना अंतर्गत कृष्णनगर में एक व्यक्ति का शव मिला कीचड में लपटा।
कुसमी पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना कर रही हैं।
कुसमी ( वॉच ब्यूरो )बलरामपुर जिले के कुसमी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत कृष्णनगर के थान पारा में रविवार के सुबह उप सरपंच को एक ग्रामीण के द्वारा बताया गया कि थान पारा के सडक किनारे फूल चुवा के खेत में एक व्यक्ति कि लाश पड़ी हुई है, सूचना मिलने के बाद तत्काल कुसमी थाना में सूचना किया गया, सूचना उपरांत कुसमी थाना प्रभरी संत लाल अयाम नें अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच मर्ग कायम कर विवेचना किया जा रहा है।
आपको बता दे कि मृतक सुदेश्वर गोप निवासी ग्राम दीना थाना डुमरी जिला गुमला (झारखण्ड) का रहने वाला था,जो कि मुंबई में बिजली विभाग में काफी समय से काम कर रहा था, और छुट्टी ले कर शुक्रवार को मुम्बई से घर को निकला था,शनिवार को 10 बजे फोन कर के घर पर बताया कि कुसमी आ गया हु, और अब घर के लिय यहा से निकलूंगा यह कह कर फोन रख दिया।
कुसमी थाना प्रभारी संत लाल अयाम नें बताया कि ग्रामीणों के द्वारा कुसमी थाना को सुचना दिया गया की ग्राम कसमार में सड़क किनारे कीचड़ दलदल खेत में एक अज्ञात ब्यक्ति का डेडबांड़ी पड़ा हुवा है जिसके बाद पुलिस की टीम द्वारा मौके पर जा कर तस्दीक किया गया मृतक के जेब से वोटर आई डी कार्ड बरामद हुवा उसके आधार पर मृतक का नाम सुधेश्वर गोप निवासी ग्राम दीना झारखण्ड के रूप में हुवी थी जिसके बाद परिजन को सुचना दे कार मौके पर बुलाया गया। परिजन को आने के बाद मौके पर पंचनामा की कार्यवाही कर सव को पीएम के लिये रवाना किया गया। मृत्यु का कारण पीएम रिपोर्टर आने के बाद ही पता चल पायेगा।