बिलासपुर| दिनांक 02/01/2025 को थाना कोनी अंतर्गत टाटा मोटर्स फायनेंस लिमिटेड के प्रतिनिधि द्वारा EMI जमा न होने के कारण ट्रक सीज़ करने के नाम पर लूट की घटना कारित की गयी है। जिस पर थाना कोनी में आरोपी सोहेल खान एवं अन्य के विरुद्ध अपराध क्रमांक 05/2025, धारा 309(4) BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी वर्तमान में फरार है, जिसकी पतासाजी लगातार की जा रही है, तथा आरोपी एवं अन्य लोगों की गिरफ्तारी शीघ्र ही की जाएगी। ज्ञात हो की बिलासपुर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशन में जिले में कार्यरत फायनेंस कम्पनियों की मीटिंग लेकर *फाईनेंस किये गये वाहनों को उचित प्रक्रिया के तहत सिजिंग की कार्यवाही* करने की हिदायत दी गई। _किसी फाईनेंस कपंनी द्वारा उचित प्रक्रिया के तहत सिजिंग कार्यवाही नहीं करने पर ऐसी सूचना थानों में प्राप्त होने पर उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।_ इसके साथ ही गोल्ड लोन देने वाली कम्पनियों, रिकवरी एजेंटों के व्यवहार तथा उनके चरित्र सत्यापन संबंधी निर्देश दिए गए थे। *जिस पर फायनेंस कम्पनियों के प्रतिनिधियों द्वारा मीटिंग में बताए गए नियमों और कानूनों का पालन करने हेतु अपनी सहमति व्यक्त की गई थी। पुलिस द्वारा ली गई मीटिंग में फर्स्ट समझाइए दी गई थी उसके बावजूद टाटा मोटर्स फाइनेंस के प्रतिनिधि द्वारा यह दुसाहस किया गया है।
- ← ACCIDENT:फिर दो व्यक्तियों की मौत का कारण बनी बेलगाम सड़क पर दौड़ती हुई तेज रफ्तार गाड़ियां
- नगरी निकाय चुनाव को लेकर भाजपा का कामकाजी बैठक संपन्न →