कुम्हारपारा स्कूल में महिला बाल विकास विभाग द्वारा वीर बाल दिवस आयोजित बच्चों के आधार कार्ड बनाए गए
– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर।वीर बाल दिवस के अवसर पर महिला बाल विकास विभाग के द्वारा जूना बिलासपुर स्थित कुम्हार पारा स्कूल में वीर बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।सर्वप्रथम इस अवसर पर माता गुजरी कौर एवं चार साहबजादों की शहादत की याद करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पश्चात अपने संबोधन में सुनीता सिंह ने उपस्थित बच्चों एवं पालकोंं को बताया कि भारत सरकार द्वारा घोषित वीर बाल दिवस ,शहीद हुए वीर बालकों की याद में उनकी शहादत को प्रणाम करते हुए मनाया जा रहा है। उन्होंने अपने संबोधित में बताया कि कैसे अंग्रेजों के आगे अपनी सच्चाई व धर्म की रक्षा के लिए बालकों के अदम्य साहस का परिचय दिया। इसके बाद बच्चों के बीच विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम व खेल स्पर्धाएं आयोजित कर उन्हें पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी बालक बालिकाओं का आधार कार्ड भी बनाया गया ।समस्त कार्यक्रम महिला बाल विकास विभाग की सेक्टर सुपरवाइजर श्रीमती मीनाक्षी वर्मा के देखरेख में किया गया। इस अवसर पर वार्ड के पूर्व पार्षद बबलू पमनानी सहित बालक बालिका एवं बच्चों के पालकगण व रशीदा बानो ,भारती, काजल, संतोषी, विमला, गौरी सहित अनेक महिलाएं उपस्थित थी।