रतनपुर

रतनपुर प्रीमियर लीग राजा मोरध्वज कप वार्ड नंबर 2 के खिलाड़ियों ने जीता, फाइनल मुकाबला, क्रिकेट टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि रहे कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव

Share this
रतनपुर प्रीमियर लीग राजा मोरध्वज कप वार्ड नंबर 2 के खिलाड़ियों ने जीता, फाइनल मुकाबला, क्रिकेट टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि रहे कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव

रतनपुर से वासित अली की रिपोट

रतनपुर के में रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसका शुभारंभ 16 दिसंबर से शुरु होकर 10 दिनों बाद 25 दिसंबर को समापन हुआ, जिसमे रतनपुर के 15 वार्ड के टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमे सभी वार्डो के टीमों ने अपना पुर जोर प्रदर्शन किया, मगर हार और जीत के इस खेल में जो टीम अच्छा प्रदर्शन करती है तो वह फाइनल मे अपनी जगह सुनिश्चित कर लेती है, इसी प्रकार रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में दो बड़ी टीम ने मैच खेला पहली टीम वार्ड क्रमांक 5 एवं दूसरी टीम वार्ड क्रमांक 2 के बिच फाइनल का रोमांचक मैच खेला गया ।

समापन मैच में मुख्यातिथि के रूप में कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव वही कार्यक्रम की अध्यक्षता आशीष सिंह ठाकुर महामाया मदिर ट्रस्ट, विजय केसरवानी जिला अध्यक्ष ग्रामीण कांग्रेस, रजनीश सिंह पूर्व विधायक बेलतरा, त्रिलोक श्रीवास कांग्रेस नेता, घनश्याम रात्रे व नगर के नेता एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्तिथि में संपन्न हुआ

दोनो टीमों का मैच काफी रोमांचक था जिसमे टीम वार्ड क्रमांक 2 ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया विपक्षी टीम वार्ड क्रमांक 5 को निर्धारित 10 ओवर पर 70 रन पर ऑल आउट कर दी, वहीँ 70 रनो का लक्ष्य, जिसका पीछा करने उतरी वार्ड क्रमांक 2 की टीम ने आसानी से बिना कोई विकेट गवाऐ लक्ष्य को प्राप्त कर लिया और फाइनल मैच जीतकर विजई रही

इस तरह इनाम 21000 हजार रुपये अपने टीम के नाम किया ,उपविजेता टीम वार्ड क्रमांक 05, 11000 रुपये इनाम के साथ द्वितीय स्थान पर रही,
मोंटी नामक खिलाड़ी ने फाइनल मैच में सबसे ज्यादा रन बनाते हुए एवं विकेट लेकर मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब हासिल किया, पूरे आयोजन के मैच में सर्वाधिक रन बना कर मैन आफ द सीरीज व मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब भी मोंटी के नाम रहा,पूरे मैच मे हजारों की संख्या मे दर्शकगण मौजूद रहे,उक्त टूर्नामेंट को सफलतपूर्वक आयोजन करने में समिति के सदस्य,कमल सोनी, विमल सोनी,कपिल कश्यप,वासु बिसेन,लाल आर्मी,अरुण गुप्ता,सैफ अली,बिना तिवारी सहित समस्त नगरवासीयो के सहयोग से मैच संपन्न हुआरतनपुर प्रीमियर लीग राजा मोरध्वज कप वार्ड नंबर 2 के खिलाड़ियों ने जीता, फाइनल मुकाबला, क्रिकेट टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि रहे कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव

रतनपुर से ताहिर अली की रिपोट

रतनपुर के में रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसका शुभारंभ 16 दिसंबर से शुरु होकर 10 दिनों बाद 25 दिसंबर को समापन हुआ, जिसमे रतनपुर के 15 वार्ड के टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमे सभी वार्डो के टीमों ने अपना पुर जोर प्रदर्शन किया, मगर हार और जीत के इस खेल में जो टीम अच्छा प्रदर्शन करती है तो वह फाइनल मे अपनी जगह सुनिश्चित कर लेती है, इसी प्रकार रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में दो बड़ी टीम ने मैच खेला पहली टीम वार्ड क्रमांक 5 एवं दूसरी टीम वार्ड क्रमांक 2 के बिच फाइनल का रोमांचक मैच खेला गया ।

समापन मैच में मुख्यातिथि के रूप में कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव वही कार्यक्रम की अध्यक्षता आशीष सिंह ठाकुर महामाया मदिर ट्रस्ट, विजय केसरवानी जिला अध्यक्ष ग्रामीण कांग्रेस, रजनीश सिंह पूर्व विधायक बेलतरा, त्रिलोक श्रीवास कांग्रेस नेता, घनश्याम रात्रे व नगर के नेता एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्तिथि में संपन्न हुआ

दोनो टीमों का मैच काफी रोमांचक था जिसमे टीम वार्ड क्रमांक 2 ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया विपक्षी टीम वार्ड क्रमांक 5 को निर्धारित 10 ओवर पर 70 रन पर ऑल आउट कर दी, वहीँ 70 रनो का लक्ष्य, जिसका पीछा करने उतरी वार्ड क्रमांक 2 की टीम ने आसानी से बिना कोई विकेट गवाऐ लक्ष्य को प्राप्त कर लिया और फाइनल मैच जीतकर विजई रही

इस तरह इनाम 21000 हजार रुपये अपने टीम के नाम किया ,उपविजेता टीम वार्ड क्रमांक 05, 11000 रुपये इनाम के साथ द्वितीय स्थान पर रही,
मोंटी नामक खिलाड़ी ने फाइनल मैच में सबसे ज्यादा रन बनाते हुए एवं विकेट लेकर मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब हासिल किया, पूरे आयोजन के मैच में सर्वाधिक रन बना कर मैन आफ द सीरीज व मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब भी मोंटी के नाम रहा,पूरे मैच मे हजारों की संख्या मे दर्शकगण मौजूद रहे,उक्त टूर्नामेंट को सफलतपूर्वक आयोजन करने में समिति के सदस्य,कमल सोनी, विमल सोनी,कपिल कश्यप,वासु बिसेन,लाल आर्मी,अरुण गुप्ता,सैफ अली,बिना तिवारी सहित समस्त नगरवासीयो के सहयोग से मैच संपन्न हुआ

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *