BREAKING

CONGRESS:कांग्रेस में बड़े बदलाव के संकेत … चुनाव से पहले नया दाव ?

Share this

CONGRESS:कांग्रेस में बड़े बदलाव के संकेत … चुनाव से पहले नया दाव ?

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस ने संगठन को मजबूत करने और आगामी निकाय व पंचायत चुनावों में बेहतर प्रदर्शन सुनिश्चित करने के लिए बड़े फेरबदल की तैयारी शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक, पार्टी 10 जिलाध्यक्षों को बदलने की योजना बना रही है।

आलाकमान से मंजूरी का इंतजार

बताया जा रहा है कि इस बदलाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज का जल्द ही दिल्ली दौरा संभावित है। वहां पार्टी आलाकमान के साथ चर्चा के बाद अंतिम सूची को मंजूरी दी जाएगी।

महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां मिल सकती हैं –

जिन जिलाध्यक्षों को हटाया जाएगा, उनमें से कुछ को प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) में अहम जिम्मेदारियां सौंपी जा सकती हैं। वहीं, कुछ नेताओं को अन्य संगठनात्मक पदों पर समायोजित किए जाने की संभावना है।

नए चेहरों को मिलेगा मौका
पार्टी का फोकस ऐसे नए चेहरों को जिम्मेदारी सौंपने पर है, जो जनता के बीच लोकप्रिय हों और जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूती प्रदान कर सकें।

पार्टी की हार के बाद बड़ा कदम

यह फेरबदल विधानसभा और लोकसभा चुनावों में पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद किया जा रहा है, ताकि संगठन को नए सिरे से तैयार किया जा सके और आगामी चुनावों में पार्टी की स्थिति को मजबूत किया जा सके।

प्रदेश कांग्रेस संगठन में इस बदलाव की आधिकारिक घोषणा जल्द ही होने की संभावना है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *