7 स्टार म्यूजिकल ग्रुप द्वारा मशहूर गायक मोहम्मद रफी की जयंती मनाई
बिलासपुर|देश के जाने-माने सदाबहार गायक में एक नाम मोहम्मद रफी की जयंती 24 दिसंबर को 7 स्टार म्यूजिकल ग्रुप के डायरेक्टर राकेश रोशन शाह एवं उनके साथी गायक कलाकारों द्वारा पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। मोहम्मद रफी की जयंती के उपलक्ष में राकेश रोशन शाह ने कहा कि 24 दिसंबर को रफी साहब की जयंती है एवं उनकी गीतों की सदाबहार गाने हम मोहम्मद रफी की यादें कार्यक्रम 29 तारीख को पुराना बस स्टैंड पर स्थित होटल एमेरल्ड में कार्यक्रम का आयोजन करेंगे। मोहम्मद रफी जी वह गायक कलाकार हैं जो हमेशा दिल को छू लेने वाले गीत गए हैं उनके गाने सदाबहार नगमे देश ही नहीं विदेशों में भी सुने जाते हैं।