बिलासपुर वॉच

अपार्टमेंट के पार्किंग में रखी बाइक को अज्ञात युवक ने आग के हवाले किया

Share this

अपार्टमेंट के पार्किंग में रखी बाइक को अज्ञात युवक ने आग के हवाले किया

बिलासपुर। मोपका में एक अपार्टमेंट के पार्किंग मैं खड़ी बाइक को अज्ञात युवक ने आग के हवाले कर दिया। दरअसल सारंगढ – बिलाईगढ़ जिले के बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र के परसाडीह निवासी शिवपाल लहरे बिलासपुर में प्राइवेट जॉब करता है। वो पिछले 6 महीने से भी अधिक समय से अपने दोस्तों के साथ सरकंडा क्षेत्र के मोपका स्थित रवि इन्क्लेव में किराए पर रहता है।शनिवार को वो अपने दोस्तों के साथ रिवर व्यू की तरफ घूमने गया था। वहां से शाम को लौटने के बाद उसने अपनी बाइक को रोज की तरह अपार्टमेंट की पार्किंग में खड़ी कर ऊपर फ्लैट में चला गया।रात करीब दो बजे अपार्टमेंट में रहने वाले एक व्यक्ति ने उसके रूम का दरवाजा खटखटाया और बताया कि उसकी बाइक में आग लग गई है। तब वह दोस्तों के साथ नीचे पार्किंग में आया। इस दौरान बाइक धू-धूकर जल रही थी । किसी तरह उन्होंने मिलकर आग बुझाया। लेकिन, तब तक बाइक पूरी तरह जलकर गई थी।अपार्टमेंट की पार्किंग पर खड़ी बाइक पर आग लगाने वाले बदमाश युवक का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है,

जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवक बॉटल में रखे पेट्रोल को बाइक पर डालते दिख रहा है। जिसके बाद वो माचिस निकालकर बाइक पर आग लगा रहा है। युवक की शिकायत पर पुलिस ने आगजनी का केस दर्ज कर लिया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *