सीपत

नयनतारा शर्मा काॅलेज पंधी के राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा कराए गए अच्छे कार्यक्रमों‌ की चर्चा चहुं ओर

Share this

राष्ट्रीय सेवा योजना राष्ट्र की छात्र युवा शक्ति की व्यक्तित्व का निर्माण: प्रदीप पांडेय

नयनतारा शर्मा काॅलेज पंधी के राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा कराए गए अच्छे कार्यक्रमों‌ की चर्चा चहुं ओर

सीपत।सतीश यादव :– नयनतारा शर्मा काॅलेज पंधी के राष्ट्रीय सेवा योजना का 7दिवसीय विशेष शिविर ग्राम कौड़ियां में आयोजित किया गया है | प्रत्येक दिन आस पास के विद्वानों, व राजनेताओं का व्याख्यान का आयोजन किया जा रहा हैl एनएसएस कैंप शिविर के पांचवे दिन व्याख्यान में शामिल होने सीपत प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रदीप पांडेय ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना राष्ट्र की छात्र युवा शक्ति की व्यक्तित्व का निर्माण, कुशल नेतृत्व,सामाजिक जागरूकता प्रदान करना है l गावों के विकास से ही राष्ट्र की विकास की कल्पना की जा सकती है l इस अवसर सीपत क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार रियाज अशरफी हिमांशु गुप्ता, प्रांशु गुप्ता पत्रकारों की गरिमामय उपस्थिति रही l सभी ने एकमत से नयनतारा शर्मा काॅलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में स्वयं सेवकों द्वारा किए जा रहे कार्यों की मुक्तकंठ से प्रशंसा की गई l शिविर में स्वयं सेवकों द्वारा ग्रामीणों को स्वच्छता की जानकारी दी गई, मतदान का महत्व समझाया गया व सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गईl स्वयं सेवकों की प्रतिभा को निखारने का अवसर दिया गया, प्रत्येक दिन छात्र छात्राओं द्वारा स्वयं के द्वारा एवं अल्प समय की तैयारी में तैयार किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसे देखने ग्रामीणों की भीड़ प्रति दिन शिविर स्थल पर पहुंचे व मनोरंजक कार्यक्रम का आनंद लिया l नयनतारा शर्मा काॅलेज पंधी द्वारा पहली बार शिविर लगाया गया,जिसकी प्रशंसा ग्रामिणों के साथ अटल बिहारी वाजपेई युनिवर्सिटी के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी क्रांति अंचल मेडम द्वारा औचक निरीक्षण के बाद कहीं गयी l

मंच पर पत्रकारों के साथ कौड़ियां पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि धर्मेंद्र श्रीवास्तव,बसंत पान्डेय,भागवत यादव, रत्नेश कश्यप व कपिल नारायण पटेल की उपस्थिति रही |नयनतारा शर्मा काॅलेज के डायरेक्टर इंजिनियर प्रांजल धर शर्मा ( दीवान) ने शिविर में पधारे सभी पत्रकार बंधुओं को मोमेन्टो प्रदान कर सम्मानित किया गया |कार्यक्रम का संचालन नयनतारा शर्मा काॅलेज पंधी के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी बलराम जोशी द्वारा किया गया | कार्यक्रम को सफल बनाने में,काॅलेज के प्राध्यापक अश्वनी सोनी,रुपाली मिश्रा,प्रमित कोरी ,व अनामिका चौहान का योगदान सराहनीय एवं प्रशंसनीय रहा l

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *