लक्ष्मीनारायण कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायपुर का वार्षिक उत्सव रंगमन्दिर प्रेक्षागृह गांधी चौक में संपन्न
रायपुर।लक्ष्मीनारायण कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायपुर का वार्षिक उत्सव रंगमन्दिर प्रेक्षागृह गांधी चौक में आयोजित हुआ । समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर वर्षा वरवंडकर चीफ कॅरियर काउन्सलर माय अगला कदम डॉट कॉम उपस्थित हुई । अध्यक्षता भातखण्डे ललितकला शिक्षा समिति के माननीय अध्यक्ष महोदय श्री तरल मोदी जी तथा श्री अजय तिवारी जी ने किया । शाला का प्रतिवेदन प्राचार्या श्रीमती मनीषा गहोई ने प्रस्तुत किया । स्वागत भाषण सचिव श्रीमती शोभा खंडेलवाल जी दिए । कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता श्रीमती संध्या दुबे एवम ने किया । अतिथियों द्वारा विद्यार्थियो को आशीर्वचन एवम उनके उज्जवल भविष्य के लिए मार्गदर्शन दिए ।