BREAKING

रेलवे ट्रेड यूनियन मान्यता के लिए चुनाव में बिलासपुर जोन से मजदूर कांग्रेस की जीत

Share this

रेलवे ट्रेड यूनियन मान्यता के लिए चुनाव में बिलासपुर जोन से मजदूर कांग्रेस की जीत

यु मुरली राव/बिलासपुर।बिलासपुर रेलवे ट्रेड यूनियन की मान्यता चुनाव के परिणाम आज शाम घोषित हो गए हैं, और इस बार मजदूर कांग्रेस यूनियन ने 273 वोटों से जीत हासिल की है। कुल 39,034 मतों का मतदान हुआ था,जबकि लगभग 44 हजार रेलवे कर्मचारी मतदाता थे। मजदूर कांग्रेस को 11,092 वोट मिले, जबकि दूसरे नंबर पर अखंड रेल कर्मचारी संघ ने 10,819 वोटों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया। श्रमिक यूनियन को 8,609 वोट मिले और वह तीसरे स्थान पर रही, जबकि मजदूर संघ चौथे और स्वतंत्र बहुजन कर्मचारी यूनियन पाँचवे स्थान पर रहा।

दक्षिण पूर्व मध्य रेल मजदूर कांग्रेस की जीत के बाद काउंटिंग हॉल में खुशी का माहौल था। जैसे ही जीत की घोषणा हुई, मजदूर कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता खुशी से झूम उठे और एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर बधाई दी। यह जश्न कुछ देर तक जारी रहा, जिसमें सभी ने मिलकर संगठन की सफलता का उत्सव मनाया। अखंड रेल कर्मचारी संघ को सबसे ज्यादा समर्थन फील्ड कर्मचारियों से मिला, हालांकि मजदूर कांग्रेस ने केवल एक महीने की तैयारी में यह जीत हासिल की। मजदूर कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि अब उनका संगठन रेलवे कर्मचारियों के हितों के लिए निरंतर काम करेगा, जिसमें ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली प्रमुख मुद्दा होगा।

गौरतलब है कि यह रेलवे मान्यता चुनाव 11 साल बाद संपन्न हुआ है, और इसमें कुल 44 हजार रेल कर्मचारी गण मतदाताओं में से 39,034 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *