संभव स्टील टयूब लिमिटेड सरोरा ने इंटर स्कूल खेलकूद संपन्न कराया
तिल्दा नेवरा। संभव स्टील ट्यूब्स लिमिटेड सरोरा तिल्दा के तत्वाधान में सरोरा ग्राम के हाई स्कूल मैदान में इंटर स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें तिल्दा सिमगा तहसील के ग्राम सरोरा, साँकरा, ओडगन, परसदा, भुरसुदा, बिलाड़ी, बुंदेली एवं बिनैका के 17 स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लिया। जिसमें स्कूल के लगभग 800 छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सुबह 9:00 बजे से सभी बच्चों को लाने और ले जाने के लिए बस की सुविधा प्रदान किया गया। खेल मैदान में पहुंचने के बाद सभी बच्चों के लिए नाश्ता की व्यवस्था किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहारी लाल वर्मा सरपंच सरोरा, अनिल वर्मा प्राचार्य हाई स्कूल सरोरा, कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती शीतल गोयल सी.एस.आर. प्रमुख के द्वारा की गई और संभव स्टील ट्यूब्स लिमिटेड के एम जी के मूर्ति महाप्रबंधक (मानव संसाधन विभाग) धर्मेश वैश्य, चिरंजीत राय, राजकुमार निषाद, धर्मेश नायक, सुचिता जैन, मनीष सिन्हा, प्रवीण यादव, राकेश निर्मलकर, जितेंद्र वर्मा मनोज साहू ने विशेष योगदान रहा ।
विधिवत कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ हुई। इसके बाद राष्ट्रगान गया गया । इसके बाद श्री धर्मेश वैश्य के संचालन में अतिथियों का स्वागत उद्बोधन के पश्चात इस भव्य खेल का शुभारंभ किया गया। इस खेल को संपन्न कराने में स्कूल के 30 शिक्षक शिक्षिकाओं ने निर्णायक की भूमिका निभाई । पूरे खेल का संचालन राजकुमार निषाद के द्वारा किया गया। शाम 5:00 बजे तक सभी खेल संपन्न हुए । अतिथियों द्वारा विजेता बच्चों को मेडल व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। एवं सभी स्कूलों को संभव की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया गया । इस खेल प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा मैडल साँकरा स्कूल के बच्चे जीते। इसलिए इस वर्ष का संभव चक्र साँकरा स्कूल को प्रदान किया गया । खेल मैदान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरोरा द्वारा स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया था। बृजलाल गोयल जी के दृष्टिकोण को मूर्त देने के लिए संभव स्टील ट्यूब लिमिटेड के अंतर्गत आने वाले सारे ग्रामों के शासकीय विद्यालयों के बीच संभव स्पोर्ट्स फेस्ट के नाम से अंतर विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। श्रीमती शीतल गोयल ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के विकास के लिए खेलकूद भी आवश्यक है, जिससे मानसिक विकास के साथ-साथ शारीरिक विकास भी होता है
संभव स्टील टयूब लिमिटेड सरोरा के एम डी विकास गोयल एवं भावेश खेतान ने कहा कि छात्र-छात्राओं के मानसिक विकास के साथ शारीरिक विकास भी होना जरूरी है खेल हमें अनुशासन में रहने की शिक्षा देता है। खेलों में अनुशासन का होना बहुत जरूरी है खेल से शरीर स्वस्थ रहता है।
उनके द्वारा प्रतिभागियों को स्पोर्ट्स शू देने का आश्वासन दिया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों के अंदर खेलकूद के प्रति रुझान बढ़ाना है।