बिलासपुर वॉच

वायरल वीडियो को लेकर,ग्राम बरेली के सरकारी स्कूल प्रधान पाठक का बयान आया सामने, “शिक्षा के प्रति अडिग समर्पण भाव से करते हैं कार्य”

Share this
वायरल वीडियो को लेकर,ग्राम बरेली के सरकारी स्कूल प्रधान पाठक का बयान आया सामने, “शिक्षा के प्रति अडिग समर्पण भाव से करते हैं कार्य”

शासकीय प्राथमिक शाला बरेली संकुल कन्या सीपत का मामला, चार शिक्षकों की टीम 88 बच्चों का भविष्य

बिलासपुर।प्रधान पाठक लक्ष्मी माल्या का बयान, हमारी टीम की सीमाएं एवं जिम्मेदारियां पूरी निष्ठा के साथ निभाते हैं यहां 3 महिला शिक्षिकाएं और 1 पुरुष शिक्षक सीमित संसाधनों के बीच 88 बच्चों को बेहतर भविष्य देने के लिए प्रयासरत हैं।

प्रधान पाठक श्रीमती लक्ष्मी माल्या ने बताया कि पिछले 6–7 दिनों से स्कूल में एक शिक्षक और एक शिक्षिका अवकाश पर हैं। इन परिस्थितियों में केवल 2 शिक्षक ही स्कूल को संभाल रहे हैं और बच्चों की पढ़ाई को प्रभावित होने से बचाने के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि जिस दिन मीडिया द्वारा सहायक शिक्षिका का वीडियो बनाया और वायरल किया गया, उस दिन भी स्कूल में केवल 2 लोग ही उपस्थित थे। वीडियो में सहायक शिक्षिका को चेयर पर आराम करते हुए दिखाया गया था। प्रधान पाठक ने स्पष्ट किया कि शिक्षिका की तबीयत खराब थी और वह दवा लेकर आराम कर रही थीं। इस मामले में मेडिकल रिपोर्ट और शिक्षिका के बयान संबंधित जानकारी विभाग को सौंपे जा चुके हैं, लेकिन जांच अभी लंबित है।

धमकी भरे कॉल्स से मानसिक उत्पीड़न

प्रधान पाठक ने आगे बताया कि पिछले कुछ दिनों से उन्हें और उनकी टीम को अज्ञात नंबरों से धमकी भरे फोन कॉल्स मिल रहे हैं। पहली कॉल सुबह 6:58 बजे आई, जिसमें खुद को “मंत्रालय से अतुल शर्मा” बताने वाले व्यक्ति ने 25,000 रुपये की मांग की। पैसे न देने पर तुरंत सस्पेंड करने की धमकी दी गई। इसके बाद अलग-अलग नंबरों से कॉल्स का सिलसिला जारी रहा, जिसमें कहा गया कि पैसे नहीं देने पर 10 मिनट में नौकरी खत्म कर दी जाएगी।

इन घटनाओं से स्कूल की शिक्षिकाएं और शिक्षक मानसिक रूप से बेहद परेशान हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों को निभाना नहीं छोड़ा।

शिक्षा और बच्चों के प्रति समर्पण

चुनौतियों और तनाव के बावजूद, प्रधान पाठक और उनकी टीम ने बच्चों की पढ़ाई और उनके विकास पर कोई असर नहीं पड़ने दिया। 88 बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के साथ-साथ ये शिक्षक उन्हें नैतिक और सामाजिक रूप से भी मजबूत बना रहे हैं।

समाज और प्रशासन से गुहार

यह घटना शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहे शिक्षकों की सुरक्षा और गरिमा पर सवाल खड़े करती है। प्रधान पाठक और उनकी टीम ने शिक्षा विभाग से सहयोग की अपील की है।

हमारी अपील

हम प्रशासन, समाज और शिक्षा विभाग से आग्रह करते हैं कि शिक्षकों की सुरक्षा सुनिश्चित करें और उनके साथ हो रही मानसिक प्रताड़ना को रोकें। इन शिक्षकों का सम्मान और सहयोग आवश्यक है, क्योंकि यह न केवल उनके लिए, बल्कि 88 बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए भी जरूरी है। इस संदर्भ में हमने सीपत थाना प्रभारी, श्रीमान पुलिस अधीक्षक, शिक्षा विभाग एवं कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सोपा है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *