BILASPUR NEWS:हास्टल अध्यक्ष को एयरगन दिखाकर जान से मारने की धमकी
बिलासपुर।हास्टल में घुसकर पूर्व छात्रों ने हास्टल अध्यक्ष को एयरगन दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। वहीं दूसरे पक्ष ने क्रिकेट बल्ले और स्टंप से मारपीट करने की शिकायत की है। दोनों पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। दरअसल सारंगढ़-बिलाईगढ़ के दोमुहानी में रहने वाले ललित कुर्रे साइंस कालेज का छात्र और वर्तमान में हास्टल का अध्यक्ष हैं। ललित के द्वारा कहा गया हैं कि सोमवार की रात अंकित लहरे, चंद्रहर्ष और दिपेश नवरंग हास्टल परिसर में आकर सिगरेट पीते हुए शोर करने लगे। ललित ने उन्हें शोर करने से मना करते हुए हास्टल से बाहर जाने के लिए कहा। इसी बात को लेकर युवकों ने ललित को धमकाते हुए मारपीट करने लगे। इसी बीच दीपेश ने अपने पास रखे एयरगन को निकालकर जान से मारने की धमकी दी। इधर अंकित ने अपनी शिकायत में बताया कि उनका दोस्त करण मिरी हास्टल का गार्ड है। वह अपने दोस्त से मिलने के लिए हास्टल आया था। रात करीब नौ बजे हास्टल में एक छात्र का परिजन आया। वे उसके पीछे हास्टल तक गए। इसी दौरान ललीत कुर्रे और उसका भाई भूपेंद्र वहां आ गए। दोनों ने सिगरेट और शराब पीने का आरोप लगाते हुए क्रिकेट बैट और स्टंप से मारपीट की। दोनों पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया है। पुलिस ने दीपेश के कब्जे से एयरगन जब्त कर लिया है। उसके खिलाफ अलग से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।