मामूली बात पर ईट से मारकर बदमाशों ने किआ छात्र को लहू लुहान….कार मे भी की तोड़फोड़
बिलासपुर – बिलासपुर मे इन दिनों गुंडों बदमाशों मे जरा भी कानून का खौफ नहीं है, ऐसा ही एक मामला टिकरापारा से सामने आया है, जहा तरणजीत सिंह नोत्रा जो SBT कॉलेज दुतीय वर्ष का छात्र है 24 नवम्बर की रात 11.30 बजे अपने मामा बल्लु सिंह को छोड़कर वह अपनी कार से शादी के लिए निकला था जब वह कार को टर्न कर रहा था तभी अचानक से दो बाइक वाले उसकी कार के सामने अचानक आकर रुके एवं छात्र को कार से बाहर निकाल कर उसके साथ मां बहन की गंदी-गंदी गाली गलौज करने लगे इतने से ही उनका मन नहीं भरा तब बदमाशों ने ईंट के ढेर से ईट उठाकर छात्र के सर पर दे मारा जिससे बाद उसके सर से खून बहने लगा, इसके बाद बदमाशों ने कार पर भी तोड़फोड़ की… बिलासपुर शहर मे आज आम जनता एक डर मे जी रहे है पता नहीं कब कोई किसी को चाकू मार दे या कब उसके साथ हथापाई कर दे, छात्र ने इसकी शिकायत कोतवाली थाने मे दर्ज कराई है उम्मीद है पुलिस इन अपराधियों को जल्द ऐ जल्द गिरफ्तार कर लेगी, इस पूरी घटना जो पास मे ही लगे सीसीटीवी मे कैद हो गयी…पुलिस ने नई धाराओं के साथ मामला दर्ज कर लिया है