कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर रूपसिंग साहू ने दी क्षेत्रवासियों को बधाई
पुलस्त शर्मा मैनपुर – कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता रूपसिंग साहू ने सभी जनो को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सनातन धर्म में कार्तिक पूर्णिमा तिथि को बहुत ही महत्वपूर्ण व शुभ माना जाता है इस विशेष दिन पर भगवान विष्णु शिव और माता लक्ष्मी की विशेष उपासना की जाती है इस दिन पवित्र नदी में स्नान ध्यान करने से विशेष लाभ एवं पुण्य मिलता है आज 15 नवंबर 2024 को कार्तिक पूर्णिमा माह के शुक्ल पक्ष को मनाया जा रहा है हिंदू समाज में हर घर परिवार आंगन में दिया जलाया जाता है साथ ही शुभ मुहूर्त में पूजा अर्चना का समाज परिवार सुख समृद्धि के लिए उपवास इत्यादि रहते हैं जगह-जगह गांवों में मेला मंडई का आयोजन बड़े धूमधाम से मनाया जाता है साथ ही एक दूसरे को समाज को जागरूक के रूप में बधाई संदेश भाईचारा के रूप में देते हैं ऐसा मानता है कि राजा ब्रह्म देने दिया था राजा को आमंत्रण राजा ब्रह्मदेव ने भोले नाथ से संतान प्राप्ति की कामना की थी पुत्र प्राप्ति पर राजा ने अपनी प्रजा को भोजन के लिए आमंत्रित किया गया प्रजा की मनोरंजन के लिए विधि आयोजन किया खुले जगह में खेलों की व्यवस्था एवं प्रजा ने मेला कभी आनंद लिया यह मेल जगह-जगह कार्तिक पूर्णिमा पर लगाया जाता है इसके पश्चात हर साल छत्तीसगढ़ अंचल में कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर बड़ा-बड़ा आयोजन कर सामाजिक समरसता आयोजन भाईचारा एकता के संदेश के रूप में भव्य रूप से मनाया जाता है।