बाल दिवस पर विरानी पब्लिक हाई स्कूल सीपत में होगी एनुअल स्पोर्ट्स डे एवम नशे के विरुद्ध ड्रॉइंग प्रतियोगिता
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा की रहेंगी उपस्थित
सीपत सतीश यादव:- बाल दिवस के अवसर पर विरानी पब्लिक हाई स्कूल सीपत में 14 नवंबर गुरुवार को सुबह 10 बजे स्पोर्ट्स डे प्रतियोगिता एवं नशे के विरुद्ध ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है l इसमें अतिथियों के द्वारा प्रतिभागी बच्चो को पुरस्कृत किया जायेगा l जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती अर्चना झा, ग्राम पंचायत सीपत सरपंच राजेंद्र धीवर,थाना प्रभारी निलेश कुमार पांडेय एनटीपीसी इंटक यूनियन अध्यक्ष सलीम विरानी के उपस्तिथि में संपन्न होगी l उक्त जानकारी प्राचार्य विरानी पब्लिक हाई स्कूल सीपत के तारा गिरी ने दी है*