RAIPUR NEWS:लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े सवाल पर मशहूर गायिका नीति मोहन ने दी अपनी प्रतिक्रिया, कही ये बात
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्योत्सव कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देने रायपुर पहुंची मशहूर गायिका नीति मोहन ने प्रेसवार्ता के दौरान लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा सवाल सुनकर असहज हो गई. दरअसल, प्रेसवार्ता के दौरान लल्लूराम डॉट कॉम के पत्रकार ने नीति मोहन से सवाल किया कि बॉलीवुड कलाकार सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग जान से मारने की धमकी दे रहा है, इससे बॉलीवुड में क्या माहौल है? इस सवाल को सुनकर गायिका नीति मोहन असहज हो गई.
नीति मोहन ने कहा, ऐसी धमकियों से डर का माहौल है. उन्होंने सीधे तौर पर ऐसा नहीं कहा, लेकिन सवाल का जवाब देते हुए कहा कि ऐसी खबरें सुनती हूं तो मन अच्छा नहीं लगता. कोई भी नहीं चाहेगा कि किसी कलाकार को धमकी मिले. उनके परिवार को परेशानी में डाला जाए. मैं भगवान से प्रार्थना करूंगी कि उन्हें सद्बुद्धि दे. नीति सोनी के इस जवाब के बाद पत्रकारों के बीच इस विषय को लेकर जमकर चर्चा चल रही है.