CG ACCIDENT BREAKING : एक परिवार के 8 लोगों की मौत, दिवाली की खुशियां मातम में बदलीं ..
बलरामपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर क्षेत्र में शनिवार रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, लडुवा गांव के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो बेकाबू होकर पलट गई और सड़क किनारे पानी से भरे एक 10 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी। हादसे में गाड़ी का ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हुआ था, जिसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
दिवाली की खुशियां मातम में बदलीं –
सभी मृतक कुसमी से सूरजपुर लौट रहे थे, जहां वे दिवाली का पर्व मनाने पहुंचे थे। लेकिन लौटते वक्त हुए इस हादसे ने परिवारों में गहरा शोक फैला दिया। मृतकों में एक ही परिवार के चार सदस्य शामिल थे, जिनमें संजय मुंडा, उनकी पत्नी चंद्रावती मुंडा, बेटी कृति और उदयनाथ, मंगल दास, भूपेंद्र, अवनीत उर्फ बाले प्रजापति मुकेश दास ग्राम करकली चालक शामिल है।
गाड़ी में फंसे, कांच भी बंद थे –
हादसे की भीषण हादसा का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि गाड़ी पलटने के बाद उसमें लगे सभी दरवाजे लॉक हो गए और खिड़कियां भी बंद थीं। हादसे के बाद सिर्फ ड्राइवर के साइड की खिड़की खुली थी, जिससे स्थानीय लोगों ने उसे बाहर निकाला।
रेस्क्यू कर शवों को निकाला गया –
घटना के बाद राजपुर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से जेसीबी की सहायता से स्कॉर्पियो को गड्ढे से बाहर निकाला। राजपुर CHC लाए जाने पर डॉक्टरों ने 6 लोगों को मृत घोषित कर दिया, वहीं एक मौत बाद में हुई। और एक का शव सुबह कीचड़ में दबा हुआ मिला।
पांच साल पुरानी थी गाड़ी, जांच होगी –
स्कॉर्पियो का रजिस्ट्रेशन अंबिकापुर RTO में 24 सितंबर 2019 को हुआ था। पुलिस ने बताया कि गाड़ी में किसी तकनीकी खामी की भी जांच की जाएगी।
विधायक ने मौके पर पहुंचकर सांत्वना दी –
सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा ने हादसे की सूचना मिलते ही देर रात राजपुर CHC पहुंचकर मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और संवेदना प्रकट की।
पीड़ित परिवारों के लिए गहरा सदमा –
इस हादसे ने पूरे इलाके में शोक का माहौल पैदा कर दिया है। राजपुर BMO डॉ. राम प्रसाद ने बताया कि सभी शवों का पोस्टमॉर्टम आज किया जाएगा।